अमेरिका से डिपोर्ट 116 भारतीयों का दूसरा जत्था अमृतसर पहुंचा

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 116 भारतीयों की दूसरी फ्लाइट अमृतसर पहुंची

अमेरिका ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ और अधिक सख्ती दिखाते हुए 116 भारतीयों को डिपोर्ट कर दिया है। यह दूसरा बड़ा जत्था है, जिसे अमेरिका से वापस भेजा गया है। शनिवार देर रात ये सभी भारतीय एक विशेष फ्लाइट से अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। इनमें से ज्यादातर युवा हैं, जिन्होंने अमेरिका में बसने और बेहतर भविष्य की उम्मीद में डंकी रूट से वहां पहुंचने की कोशिश की थी। लेकिन अमेरिकी एजेंसियों ने इन्हें अरेस्ट कर वापस भारत भेज दिया है।

देर रात अमृतसर पहुंची फ्लाइट

अमेरिका से आए इस दूसरे जत्थे को लेकर विमान पहले रात 10 बजे लैंड होने वाला था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से इसमें देरी हुई और यह रात 11:30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। पहले खबर थी कि इस फ्लाइट में 119 लोग सवार होंगे, लेकिन अंतिम सूची के अनुसार 116 लोगों को ही भेजा गया है। एयरपोर्ट पर कई प्रवासियों के परिवारजन उनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनकी वापसी खुशी से ज्यादा मायूसी लेकर आई। बता दें कि इन परिवारों ने भारी रकम खर्च कर अपने परिवारजनों को अमेरिका भेजा था, लेकिन अब वे खाली हाथ लौट आए हैं।

पंजाब के 65 समेत कुल 116 भारतीयों को किया गया डिपोर्ट

सूत्रों के मुताबिक निर्वासित लोगों में पंजाब से 65, हरियाणा से 33, गुजरात से आठ, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से दो-दो तथा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। जिनमें से अधिकतर लोग 18 से 30 वर्ष की आयु के हैं।

पहले भी 104 भारतीयों को किया गया था डिपोर्ट

अमेरिका की ओर से यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले 5 फरवरी को 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया था। तब भी ये सभी अवैध प्रवासी अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। उस जत्थे में हरियाणा, गुजरात और पंजाब के सबसे ज्यादा लोग थे। ये सभी भी अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश के दौरान पकड़े गए थे। उनके परिवारों ने उनके विदेश जाने के लिए लाखों रुपये खर्च किए थे, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

संबंधित खबर: 104 भारतीयों को लेकर आया अमेरिकी सैन्य विमान C-17, गुजरात समेत इन राज्यों के लोग शामिल

डंकी रूट का प्रयोग कर पहुंचे थे अमेरिका

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए ये सभी भारतीय “डंकी रूट” के जरिए पहुंचे थे। बता दें कि यह एक अवैध तरीका है जिसमें लोग बिना वीज़ा और कानूनी दस्तावेजों के जोखिम भरे रास्तों से अमेरिका जाने की कोशिश करते हैं। इसमें मानव तस्करी गिरोह भी सक्रिय होते हैं, जो लाखों रुपये वसूल कर भारतीय युवाओं को मैक्सिको, इक्वाडोर और ब्राजील जैसे देशों के रास्ते अमेरिका की सीमा तक पहुंचाते हैं। हाल ही में अमेरिका और कनाडा ने इस पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है और अवैध प्रवेश करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जा रहा है।

संबंधित खबर: कई देशों से होकर गुजरता है ‘डंकी रुट’, कितना खतरनाक है अमेरिका जाने का ये गैरकानूनी रास्ता?

तीसरी फ्लाइट भी जल्द भारत पहुंचेगी

सूत्रों के मुताबिक, 16 फरवरी को एक और फ्लाइट भारत पहुंचने वाली है, जिसमें 157 भारतीयों को वापस भेजा जाएगा। यह लगातार तीसरी बार होगा जब अवैध भारतीय प्रवासियों को अमेरिका से लौटाया जाएगा।