बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा अब अपनी बायोपिक यूटी 69 (UT 69 Trailer) लेकर आ रहे हैं जिसका ट्रेलर कल रिलीज़ हो चूका है। इस फिल्म में राज कुंद्रा मुख्य भूमिका में हैं और ये फिल्म उनके जीवन पर आधारित है। फिल्म में ये दिखाया गया है कि कैसे राज ऐडल्ट फिल्म बनाने के आरोप में मुंबई के आर्थर रोड जेल जाते हैं और फिर वहां उनके साथ पुलिसवालों और कैदियों द्वारा कैसा बर्ताव किया जाता है।
UT69 के ट्रेलर में क्या है ?
राज कुंद्रा की इस फिल्म का नाम है UT69 । ट्रेलर (UT 69 Trailer) की शुरुआत होती है राज कुंद्रा की गिरफ्तारी वाली न्यूज से। फिर राज का वॉयस ओवर होता है जिसमे वो कहते हैं- इस जेल के बारे में टीवी पर देखा था लेकिन कभी ये नहीं सोचा था की मैं खुद यहां अंडर-ट्रायल बनके आऊंगा। जेल में एंट्री लेते ही उनके बैग की तलाशी होती है। इस फिल्म में थोड़े इमोशंस हैं तो थोड़ी कॉमेडी भी है। ये दिखाया गया है कि उन्हें जेल में किन-किन मुसीबतों का सामना करना पड़ा।
View this post on Instagram
जब शिल्पा शेट्टी ने फेंकी थी चप्पल
यूटी 69 के ट्रेलर इवेंट में राज ने मीडिया के सभी सवालों का जवाब दिया। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि जब पहली बार उन्होंने इस फिल्म को लेकर शिल्पा शेट्टी से बात की थी तो उनकी वाइफ का रिएक्शन काफी हैरान करने वाला था। राज कुंद्रा ने एक बातचीत में बताया, ‘मैंने शिल्पा को बताया कि एक स्क्रिप्ट है और मैं जवाब का इंतजार करने लगा। उस वक्त मैं उससे दूर खड़ा था क्योंकि, उसके पास जाने की हिम्मत नहीं थी। मैंने जैसे ही दूसरी तरफ मुंह घुमाया तो एक चप्पल आकर मेरे मुंह पर लगी। तब मुझे एक पल को लगा था कि ये फिल्म नहीं बनेगी। हालांकि, बाद मैं मैंने अपने डायरेक्टर शहनवाज को बुलाया और उसे कहा कि वो शिल्पा से बात करें उसे समझाए क्योंकि मैं नहीं समझा पाया था।’
राज कुंद्रा को क्यों जाना पड़ा जेल ?
आपको बता दें कि राज कुंद्रा को जुलाई 2021 में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पोर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसमें राज का नाम तब सामने आया, जब कुछ मॉडल और स्ट्रग्लिंग एक्ट्रेसेस ने आरोप लगाया था कि उनसे जबरन पोर्न फिल्मों में काम कराया गया। इसके बाद उन्होंने मुंबई के आर्थर रोड जेल में कुछ वक्त बिताया था। हालांकि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इस मामले में एंटीसिपेटरी बेल दी थी।
यह भी पढ़ें – Kangana Ranaut Visits Statue Of Unity: कंगना रनौत ने किया स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा, सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।