Lawrence Bishnoi

क्या अब राजनीति में कदम रखने वाला है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई? जानें किस पार्टी ने दिया महाराष्ट्र चुनाव लड़ने का ऑफर

गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लगातार सुर्खियों में है। वहीं, इससे पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने मामले में उसका और उसके गैंग का नाम सामने आता रहा है। लेकिन अब लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ी ऐसी खबर सामने आई है जिससे हर कोई हैरान है। दरअसल लॉरेंस बिश्नोई को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एक राजनीतिक पार्टी ने ऑफर दिया है।

ये भी पढ़ेंः गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिरासत क्यों हासिल नहीं कर पा रही मुंबई पुलिस?

‘उत्तर भारतीय विकास सेना’ ने दिया चुनाव लड़ने का ऑफर

महाराष्ट्र में सक्रीय ‘उत्तर भारतीय विकास सेना’ नाम की पार्टी ने लॉरेंस बिश्नोई को बैंड्रा ईस्ट सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है। ‘उत्तर भारतीय विकास सेना’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने बकायता लॉरेंस बिश्नोई को पत्र लिखकर महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ेंः सलमान खान के अलावा ये हैं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 5 टारगे

लॉरेंस को बताया  क्रांतिकारी भगत सिंह

सुनील शुक्ला ने पत्र में लॉरेंस बिश्नोई को महान क्रांतिकारी भगत सिंह बताते हुए उसकी तारीफ की है। पार्टी के अध्यक्ष ने पत्र में लिखा कि लॉरेंस के राजनीति में आने से बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी लॉरेंस की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

पार्टी के अध्यक्ष ने पत्र में आगे लिखा कि हमें गर्व है कि आप पंजाब में जन्मे उत्तर भारतीय हैं। अपनी पार्टी के बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि हम ‘उत्तर भारतीय विकास सेना’ के नाम से एक राष्ट्रीय और महाराष्ट्र राज्य पंजीकृत एक राजनीतिक दल हैं। हमारी पार्टी भारत में उत्तर भारतीयों के अधिकारों के लिए काम कर रही है। आप भी ऐसे मुद्दे का प्रतिनिधत्व करते हैं जो हमारी पार्टी से मेल खाता है। हमें आपकी हां का इंतजार रहेगा।

चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड है पार्टी

बता दें कि उत्तर भारतीय विकास सेना (UBVS) नाम की जिस पार्टी ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है यह भारतीय निर्वाचन आयोग और महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग में रजिस्टर्ड है।

ये भी पढ़ेंः लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को फिर मिली धमकी, कहा-‘बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा’