Uttar Pradesh: योगी जी के राज्य उत्तर प्रदेश के ‘आगरा’ से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल यहां ब्रह्माकुमारी आश्रम में रहने वाली दो सगी बहनों ने खुदखुशी कर ली है। और सुसाइड करने के बाद एक सुसाइड नोट भी पीछे छोड़ा है। ये खबर आग की तरह फैल रही है। दोनों बहनों का नाम एकता (38) और शिखा (32) बताया गया है। ये पूरी खबर विस्तार से जान लीजिए।
आपको बात दें कि आगरा के प्रजापति ब्रह्माकुमारी आश्रम में रहने वाली दो सगी बहनों ने फांसी खा ली। ये खबर आगरा के जगनेर की है।
क्या बोली पुलिस ?
एसीपी खेरागढ़ (Uttar Pradesh) महेश कुमार का कहना है कि, “आधी रात जिला पुलिस को सूचना मिली कि ब्रह्माकुमारी संस्था में दो बहनों ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस तुरंत पहुंची और शवों को मोर्चरी भेज दिया गया। सुसाइड नोट और मोबाइल फोन मिले हैं। उन्हे बरामद कर लिया गया है। नोट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों बहनों ने बताया है कि उनकी मौत के लिए संस्था के एक सदस्य समेत चार लोग जिम्मेदार हैं…पुलिस मामले की जांच कर रही है। गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई जारी रहेगी। कार्यवाही की जाएगी”
#WATCH | Agra, UP: ACP Kheragarh Mahesh Kumar says, “At midnight, the district police received the information that in Brahmakumari institution two sisters have died by suicide. The police arrived immediately and the bodies were sent to the mortuary. Suicide notes and mobile… pic.twitter.com/wmGgzTifs3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 11, 2023
सुसाइड नोट में क्या लीखा है ?
सुसाइड नोट में दोनों बहनों ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से आरोपियों को आसाराम की तरह उम्रकैद की सजा दिलाने की गुहार लगाई है। उन्होंने साफ लीखा है कि ‘योगी जी इन आरोपियों को आसाराम बापू कि तरह उम्रकैद की सजा दिलाना’।
8 साल पहले ऐसा क्या हुआ था ?
दरअसल पुलिस के मुताबिक एकता और शिखा ने 8 साल पहले ब्रह्माकुमारी की दीक्षा ली थी। दीक्षा के बाद उनके परिवार ने जगनेर मे ब्रह्माकुमारी केंद्र बनवा दिया था, जिनमे दोनों बहनें रहती थीं। मरने वाली बहनों में से शिखा ने एक पेज का सुसाइड नोट लिखा है जबकि एकता ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा। पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार आश्रम के नीरज, धौलपुर के तारचंद, नीरज के पिता, और ग्वालियर के आश्रम में रहने वाली एक महिला (पूनम) को बताया है।
जांच में लगी है पुलिस
कहा जा रहा है कि इन चारों लोगों ने ही मिलकर इस संस्था कि स्थापना लगभग 20 साल पहले की थी लेकिन 1 साल पहले इस संस्था का 25 लाख रुपये लेकर पूनम और नीरज ग्वालियर सेंटर पर रहने लगे। जिसको लेकर इनके बीच विवाद था, काफी विवाद था। तनाव और टेंशन में इन लोगों ने सुसाइड किया है। जो सुसाइड नोट में लिखा है। पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें – UP Crime News: काले रंग की वजह से पति को नहीं करती थी पसंद, पत्नी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।