Patanjali Products Ban: योग गुरु बाबा रामदेव को उत्तराखंड सरकार से बड़ा झटका, पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर लगाया बैन
Patanjali Products Ban: देहरादून। योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि को एक और बड़ा झटका लगा है। पतंजलि आयुर्वेदिक फार्मा कंपनी की 14 दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। यह कार्रवाई उत्तराखंड सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा की गई है। इन प्रतिबंधित किए गए प्रोडक्ट्स में कई का इस्तेमाल खूब होता है।बता दे भ्रामक विज्ञापनों के मामले में सुप्रीम कोर्ट से पतंजलि को पहले ही बड़ा झटका लग चुका है।
इन प्रोडक्ट्स पर लगाया बैन
उत्तराखंड सरकार द्वारा पतंजलि की दिव्य फार्मेसी के जिन प्रोडक्ट्स पर बैन लगाया है। उनमें स्वासरी गोल्ड, स्वासरी वटी, ब्रोंकॉम, पतंजलि दृष्टि आईड्रॉप, स्वासरी प्रवाही, स्वासरी अवलेहा, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, मुक्त वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, आईग्रिट गोल्ड शामिल है। इन 14 दवाओं पर सरकार ने प्रतिबंध (Patanjali Products Ban) लगाया गया है।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड के जंगलों की आग का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, अब स्कूल-कालेजों को भी खतरा
सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल
उत्तराखंड सरकार ने सोमवार की शाम सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में जानकारी दी है। जिस एफिडेविट में कहा कि दिनांक 10 अप्रैल 2024 को राज्य के प्रमुख समाचार पत्रों के माध्यम से राज्य में संचालित सभी दवाओं की फैक्ट्रीज को ड्रग एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट 1954 के शेड्यूल में उल्लिखित रोगों से संबंधित विज्ञापन जारी न किए जाने के सम्बन्ध में पब्लिक नोटिस (Patanjali Products Ban) जारी किया गया था।
यह भी पढ़े: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पीएम मोदी पर 6 साल के प्रतिबंध की मांग, हाईकोर्ट में याचिका पर…
बाबा रामदेव को फटकार लगाई
उत्तराखंड सरकार ने 15 अप्रैल के आदेश से पतंजलि के 14 उत्पादों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ समय पहले पतंजलि को अपने कुछ उत्पादों के भ्रामक विज्ञापनों को रोकने के लिए निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए बाबा रामदेव को फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट में ह आज मंगलवार को फिर से पतंजलि के मामले की सुनवाई होने वाली है। इस दौरान तय होगा रामदेव के खिलाफ अवमानना का आरोप लगाया जाए या नहीं लगाया जाए।