Uttarakhand Joshimath : CM धामी पहुंचे जोशीमठ

Joshimath: उत्तराखंड के शहर जोशीमठ में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. यहां घरों और सड़कों में खतरनाक दरारें आ गई हैं. लोग भीषण सर्दी में बाहर सोने के लिए मजबूर हैं. लोगों के आशियाने मलबे में तब्दील होते जा रहे हैं. ऐसे में सीएम धामी प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने और प्रभावित परिवारों से मिलने जोशीमठ पहुंचे.
उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंस रही है, घरों पर पड़ने वाली दरारें लोगों की धड़कनें बढ़ा रही हैं. पवित्र बद्रीनाथ धाम से महज 45 किलोमीटर दूर जोशीमठ में हैरान करने वाला मंजर है. कई इलाकों में लैंडस्लाइड और दरकती दीवारों की वजह से लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने और प्रभावित परिवारों से मिलने शनिवार को जोशीमठ पहुंचे. 
Image Credit Source: ANI 
सीएम धामी माउंट व्यू होटल पहुंचे. जहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और SDRF की टीमों को तैनात किया गया था. दरअसल, माउंट व्यू और मल्लारी होटल जमीन धंसने के कारण आपस में टकरा गए हैं. इन होटलों के पीछे के इलाके में कई घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
मुख्यमंत्री ने जोशीमठ का हवाई सर्वेक्षण किया. धामी ने दौरा करने के बाद कहा कि जोशीमठ हमारे लिए एक महत्वपूर्ण और सांस्कृतिक स्थान है. हमारा मुख्य मकसद सभी को बचाना है. विशेषज्ञ इसके कारणों को जानने की कोशिश कर रहे हैं. हम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखने की कोशिश कर रहे हैं.
जोशीमठ की नींव कैसे हुई कमजोर?
प्रोफेसर सुंदरियाल ने बताया कि जिस तेज़ी से जोशीमठ में विकास किया जा रहा है, वो कई सालों से समस्या का कारण बन हुआ है. 1946 में जाने माने भू-वैज्ञानिक औगुस्तों गैंसर ने अपने शोध में कहा था कि जोशीमठ भूस्खलन के मलबे पर बसा हुआ एक शहर है. प्रोफेसर सुंदरियाल ने बताया कि जोशीमठ की सतह में चट्टान कम और मिट्टी ज्यादा है और खराब पानी प्रबंधन, सीवर प्रबंधन की वजह से वहां से पानी रिसाव होता रहता है. इस वजह से जोशीमठ की नींव कमज़ोर हो गई.
‘फैब्रिकेटिड मकान ही बनने चाहिए’
प्रोफेसर सुंदरियाल ने कहा कि एनटीपीसी के विष्णु गरुड़ प्रोजेक्ट के तहत टनल में जो विस्फोट किए जा रहे हैं, वो इतने शक्तिशाली हैं कि आर्टिफिशल भूकम्प पैदा कर रहे हैं. दरअसल, जोशीमठ एक स्लोप पर बसा शहर है और उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्र स्लोप या भूस्खलन के मलबे पर बसे हैं. अगर उनकी नींव में दरार आएगी तो ज़मीन  धंसेगी ही. एनटीपीसी द्वारा बनाए जा रहे फैब्रिकेटेड मकानों के बारे में सुंदरियाल ने कहा कि हिमलयी क्षेत्रों में फैब्रिकेटिड मकान ही बनने चाहिए.
मलबे में तब्दील हो रहे घर
जोशीमठ में कई घर अब मलबे में तब्दील हो रहे हैं. सड़कों में खतरनाक दरारें पड़ चुकी हैं. इतना ही नहीं, जोशीमठ में इन दरारों के चलते भगवती मंदिर भी ढह गया है. यहां रहने वाले लोगों में भय और घबराहट लगातार बढ़ती जा रही है. जोशीमठ में तेजी से बढ़ रही तबाही के कारण छतों के गिरने की आशंका है. लिहाजा कड़ाके की ठंड में लोग अपने घरों के बाहर सोने को मजबूर हैं. क्योंकि उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि न जाने कब घर की छत धंस जाए.
कुछ होटल दरार आने से झुके
एजेंसी के मुताबिक आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने बताया कि एक सर्वेक्षण में पता चला है कि पहले सुरक्षित स्थानों में नई दरारें आ गई हैं, जबकि कुछ होटल भी झुक गए हैं, उनमें दरारें आ गई हैं. इसके चलते कुछ स्थानों पर पानी जमीन से निकल रहा है. जमीन फाड़कर निकलने वाला पानी चिंता का बड़ा कारण बना हुआ है. क्योंकि हमें प्रभावित लोगों को वहां से शिफ्ट करना है. 
ये ऑप्शन किया तैयार
प्रभावित परिवारों को शिफ्ट करने के लिए जिला प्रशासन ने एनटीपीसी और एचसीसी कंपनियों को एहतियातन अग्रिम रुप से 2-2 हजार प्री-फेब्रिकेटेड मकान तैयार कराने के भी आदेश जारी किए हैं.
यह भी पढ़े- Prayagraj Magh Mass 2023: माघ का महीना आज से शुरू
यह भी पढ़े- मॉडल ने Playboy के फाउंडर की खोली पोल
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।