Uttarkashi Tunnel Landslide: दिवाली के महापर्व के दिन उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा हो गया। उत्तरकाशी में रविवार सुबह यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव में निर्माणाधीन सुरंग (Uttarkashi Tunnel Landslide) का एक हिस्सा धंस गया। इस हादसे में कुल 36 मजदरों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है। इस घटना की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर सर्विस, 108 इमरजेंसी सेवा के कर्मी राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।
सुरंग के मुख्य द्वार के पास हुआ हादसा:
बता दें यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव में निर्माणाधीन सुरंग का कार्य पिछले काफी महीनों से जारी है। इस कार्य को इस साल सितंबर में पूरा होना था, लेकिन अभी 500 मीटर की टनल का हिस्सा बाकी है। रविवार सुबह अचानक सुरंग के मुख्य द्वार से 200 मीटर की दूरी भूस्खलन हो गया। इस हादसे में करीब 36 लोग सुरंग के अंदर ही फंसे हुए हैं। हालांकि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
बचाव कार्य में लग सकते हैं 2-3 दिन:
उत्तरकाशी में सिल्क्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया। राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ और पुलिस की राजस्व टीमें भी मौके पर मौजूद हैं। अंदर फंसे मजदूरों के लिए पाइप के जरिए ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही हैं। टनल के बाहर 5 एम्बुलेंस खड़ी हैं, किसी भी आपातकालीन स्थिति के से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी हैं। बताया जा रहा हैं कि अंदर फंसे सभी मजदूरों को 2-3 दिन में बाहर निकाला जा सकता हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी घटना को लेकर गंभीर:
बता दें इस घटना के बाद से प्रशासन सहित तमाम बचाव दल तेज़ी से अपना कार्य कर रहे हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी घटना को लेकर काफी गंभीर नज़र आ रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि ”जब मुझे इस घटना मालूम हुआ तब से मैं अधिकारियों के संपर्क में हूं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मौके पर हैं। हम भगवान से सभी की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करते हैं।”
यह भी पढ़ें – Karwa Chauth 2023: कब है साल 2023 में करवा चौथ..?, जानिए इसका महत्व और शुभ मुहूर्त
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।