Valentine Day 2024

Valentine Day 2024: ये कपल पहली बार सेलिब्रेट करेंगे वैलेंटाइन वीक, देखने मिलेगा कुछ यूनिक

Valentine Day 2024: शादी के बाद हर चीज़ बदल जाती है किसी का प्यार बहुत बढ़ जाता है तो किसी का एक दम कम हो जाता है। शादी का नाम आते ही सबसे पहले बॉलीवुड कपल सामने आते हैं यह अपने अतरंगी अंदाज से शादी करने के लिए चर्चा में रहते हैं। अभी हाल ही में कई बॉलीवुड कपल ने शादी की थी। जिसके लिए ये उनका पहला वैलेंटाइन होगा। इस दिन को खास बनाने के लिए वह कुछ न कुछ नया जरूर करंगे।

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा

सबसे पहले नंबर पर आते हैं परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा, इस कपल ने कुछ महीने पहले ही शादी की थी। दोनों शादी के बाद काफी खुश नजर आते हैं, साथ में दोनों को कई बार स्पॉट भी किया जाता है। आपको बता दें कि शादी के बाद उनका ये पहला वैलेंटाइन होगा, जिसके बाद दोनों इस बार एक साथ सेलिब्रेट करेंगे।

रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम

वहीं हमारी दूसरी जोड़ी है रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम, इन्होने तो अभी कुछ दिन पहले ही शादी की थी। दोनों की शादी सबसे अलग और ट्रेडिशन को मानते हुए की थी। सारा नजारा देखने लायक था, ये कपल भी इस एक साथ वैलेंटाइन सेलिब्रेट करेंगे। दोनों कपल 22 जनवरी को अयोध्या भी गए थे अब देखना यह हे कि कैसे कपल का वैलेंटाइन सेलिब्रेट होगा।

मुक्ति मोहन

एक्ट्रेस मुक्ति मोहन डांसर भी है साथ ही यह एक्टिंग में भी माहिर है। इन्होने 2023 में एक्टर कुणाल ठाकुर से शादी की थी। ये कपल भी आए दिन साथ में स्पॉट होता रहता है। अब वैलेंटाइन पर भी इनका अलग अंदाज देखने वाला होगा, कपल का ये पहला वैलेंटाइन होगा। इनका जबरदस्त रोमांस देखने के लिए सभी फैंस बेताब है।

सोनाली सहगल

सोनाली सहगल एक्ट्रेस है जिन्होंने फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में काम किया था जिसके बाद इन्होने भी 2023 में अपने लम्बे रिलेशन के बाद लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी की थी। शादी से पहले तो एक्ट्रेस ने कई बार वैलेंटाइन सेलिब्रेट किया होगा जिसकी तस्वीरी पहले भी देखने को मिली थी अब एक्ट्रेस का शादी के बाद ये पहला वैलेंटाइन होगा।

यह भी पढ़े: Sherlyn Chopra Birthday Special Story: कभी न्यूड फोटोशूट तो कभी गंभीर आरोपों को लेकर सुर्खियों में रही बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, जानें शर्लिन से जुड़े अनसुने किस्से

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें