राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Valentine’s Day 2024 Wishes Quotes Images: कपल्स के लिए फरवरी का महीना (Valentine’s Day 2024 Wishes Quotes Images) बेहद खास माना जाता है। क्योंकि इसी महीने में हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन लव कपल्स एक दूसरे से प्यार का इजहार करते है। अगर आप भी वैलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा रोमांटिक मैसेज लेकर आए है जिन्हें आप अपने पार्टनर के साथ शेयर कर आसानी से अपने प्यार का इजहार कर सकते है और इस वैलेंटाइन डे को और ज्यादा खास बना सकते है। आइए जानते है :-
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
जब से देखा है तुम्हें इस दिल ने
सिर्फ तुम्हारा ही इजहार करना चाहता है
Happy Valentine’s Day!
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो!
Happy Valentine Day Love!
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
Happy Valentine’s Day 2024
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूं!
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
Happy Valentines day 2024
कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है!
Happy Valentines day 2024
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस इतना समझ लो, लफ्ज कम और मोहब्बत है बेइंतहा!
Happy Valentines day 2024
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहो या न चाहो पर आपके होने पर,
अहसास दिलाता है यह प्यार।
मुस्कान हो तुम इस होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हंसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की
Happy Valentine’s Day 2024
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं
ये दुनिया मेरी दीवानी हो जायेगी!
Happy Valentine’s Day!
दिल ने जिसे जिंदगी भर चाहा है,
आज करूंगा में उनसे इकरार
जिसकी सदियों से तमन्ना की है,
उनसे करूंगा मेरे प्यार का इजहार
यह भी पढ़ें: Basant Panchami 2024 Wishes Quotes Images: बसंत पंचमी के दिन अपने प्रियजनों को भेजे ये शुभकामनाएं
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े।