Valentines iPhone 15 Discount

Valentines iPhone 15 Discount: इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर को गिफ्ट करें आईफोन, ऑनलाइन सस्ती हुई प्राइस

Valentines iPhone 15 Discount: वैलेंटाइन पर सभी अपने पार्टनर को कुछ अच्छा गिफ्ट करने की सोचते हैं, ऐसे में आईफोन गिफ्ट करना सबसे अच्छा ऑप्शन है। परन्तु आईफोन खरीदना सबके बजट में नहीं होता है। अगर आप भी इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर को खुश करना चाहते हैं तो टेंशन नहीं लेनी है, क्यूंकि अब ऑनलाइन वेबसाइट पर आईफोन सस्ते में मिल रहा है इस पर जबरदस्त डिस्काउंट उपलब्ध है।

Apple iPhone 15 128 GB

सबसे पहले नंबर पर आता है आईफोन 15 जो अभी सबसे लेटेस्ट आईफोन है। इस फ़ोन की असल कीमत 128जीबी स्टोरेज में 79,999 रुपये है। लेकिन ऑनलाइन ऐमज़ॉन पर आपको 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद इसकी कीमत 71,990 रूपये हो जाएगी, इस आईफोन में आपको सबसे लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। फ़ोन में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल है, इस आईफोन में सबसे ज्यादा मेगापिक्सल है। आप एक साथ पैसे नहीं दे सकते हैं तो ईएमआई में भी आईफोन को खरीद सकते हैं।

Apple iPhone 15 (256 GB)

ये आईफोन 15 का दूसरा वैरिएंट जिसमें आपको 256GB स्टोरेज मिलेगा, ये पहले वाले से महंगा है। परन्तु ये ऐमज़ॉन पर सस्ता मिल रहा है अभी वैलेंटाइन वीक के दौरान आप सस्ते में खरीद सकते हैं। इस आईफोन की कीमत 89,900 रुपये है। परन्तु इसपर भी 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 80,490 रुपये हो जाएगी।

Apple iPhone 15 (512 GB)

तीसरे नंबर पर आता है आईफोन 15 512GB ये इसका तीसरा मॉडल है। इस वेरिएंट की असल कीमत 1,09,900 रुपये है, परंति इसे भी आप सस्ते में खरीद सकते हैं। क्यूंकि अमेज़न पर 9 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है। जिसकी बाद इसकी कीमत 99,990 रुपये हो गई है, ये नो कॉस्ट ईएमआई पर आईफोन उपलब्ध है।

यह भी पढ़े: itel P55 Launch: 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुई आईटेल P55 सीरीज, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें