loader

Vande Bharat Express : PM मोदी ने 3 वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानें इनके रूट और टाइमिंग

Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेनों मेरठ-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई-नागरकोइल के बीच चलेंगी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि ये नई वंदे भारत ट्रेनों देश की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ेंगी और इससे देश के विभिन्न महत्वपूर्ण शहरों और ऐतिहासिक स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दक्षिणी राज्यों की तेजी से वृद्धि अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उल्लेख किया कि तमिलनाडु और कर्नाटक के लिए बजटीय आवंटन में वृद्धि से इन राज्यों में रेल परिवहन में मजबूती आई है। खासकर, मदुरै को बेंगलुरु से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन से मदुरै और बेंगलुरु के बीच यात्रा करना अब और भी सुगम हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: SmilePay: अब पैसे देने के लिए कैश, कार्ड या मोबाइल की जरूरत नहीं, आपके मुस्कुराते ही हो जाएगी पेमेंट!

यूपी के विकास में एक नई शुरुआत

प्रधानमंत्री ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए एक नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत को भी एक महत्वपूर्ण कदम बताया। मेरठ और लखनऊ के बीच चलने वाली इस ट्रेन की गति मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटे अधिक होगी, जिससे यात्रियों को समय की बचत होगी। पीएम मोदी ने इस ट्रेन को पश्चिमी यूपी के विकास में एक नई शुरुआत के रूप में देखा है।

पीएम मोदी ने रेलवे के भविष्य की दिशा को भी स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि रेलवे को जल्द ही हाईटेक सुविधाओं से जोड़ने की योजना है। इसके अंतर्गत वंदे भारत का स्लीपर वर्जन और वंदे मेट्रो भी जल्द ही शुरू होने की संभावना है। रेलवे के लिए बजट आवंटन में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है, जिससे तमिलनाडु को 2014 के बजट के मुकाबले 7 गुना अधिक धनराशि प्राप्त हुई है।

ये भी पढ़ें: Ukraine: जेलेंस्की ने अपने वायु सेना प्रमुख को किया बर्खास्त,जानिए इस फैसले के पीछे की वजह

जान लें रूट और टाइमिंग

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत

रेलवे ने लखनऊ-मेरठ सिटी रूट पर वंदेभारत ट्रेन की नई समय-सारणी और किराया सूची जारी कर दिया है। ट्रेन संख्या 22489 लखनऊ से 1 सितंबर को दोपहर 2:45 बजे रवाना होगी और बरेली तथा मुरादाबाद में ठहराव करेगी। यह ट्रेन 458.86 किलोमीटर की यात्रा 7 घंटे 15 मिनट में पूरी कर रात 10 बजे मेरठ सिटी पहुंच जाएगी।

वहीं, मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन संख्या 22490 सुबह 6:35 बजे मेरठ से प्रस्थान करेगी। इसमें मुरादाबाद और बरेली स्टॉपेज होंगे, जहां मुरादाबाद में पांच मिनट और बरेली में दो मिनट का ठहराव रहेगा। ट्रेन दोपहर 1:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में आठ एसी चेयरकार बोगियां उपलब्ध होंगी, और यात्री सामान्य चेयरकार और एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा कर सकेंगे। इस ट्रेन से यात्रा करने पर मेरठ और लखनऊ के बीच की यात्रा समय में लगभग एक घंटे की कमी आएगी। यह ट्रेन यात्रियों को तेजी और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।

चेन्नई-नागरकोइल वंदे भारत

चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत, 2 सितंबर से चालू हो जाएगी। यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी और बुधवार को नहीं चलेगी। इसमें 16 कोच होंगे और यह चेन्नई एग्मोर, तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, मदुरै, कोविलपट्टी, तिरुनेलवेली और नागरकोइल जंक्शन पर रुकेगी।

जानकारी के मुताबिक रेलगाड़ी संख्या 20627 वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई एग्मोर से सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 1:50 बजे नागरकोइल पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 20628 के रूप में नागरकोइल से दोपहर 2:20 बजे रवाना होगी और रात 11 बजे चेन्नई एग्मोर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें: Aasan Cyclone: गुजरात में नहीं थमेगी आफत की बारिश, आ रहा है ‘आसना’ तूफान, अगले दो दिन भारी!

मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत

दूसरी ट्रेन, मदुरै-बेंगलुरु कैंट वंदे भारत, भी हफ्ते में छह दिन चलेगी, लेकिन मंगलवार को इसका संचालन नहीं होगा। इस ट्रेन में 8 कोच होंगे और यह मदुरै, डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, करूर, नमक्कल, सेलम, कृष्णराजपुरम और बेंगलुरु कैंट स्टेशन पर रुकेगी।  ट्रेन संख्या 20671 के रूप में मदुरै से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी और अपराह्न 1 बजे बेंगलुरु छावनी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 1.30 बजे बेंगलुरु छावनी से चलकर रात 9.45 बजे मदुरै पहुंचेगी।

नए मानक स्थापित करेगी वंदे भारत ट्रेन

नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत से भारत में रेल सेवा का एक नया मानक स्थापित होगा। ये ट्रेनें तेज गति, आरामदायक यात्रा और आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। वंदे भारत ट्रेनों में 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक की सेमी-हाई स्पीड होती है, और ये स्वचालित प्लग दरवाजों के साथ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई हैं।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]