Vande Bharat Restaurant

Vande Bharat Restaurant: ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ की थीम पर सूरत में खुला अनोखा रेस्तरां

Vande Bharat Express Theme Based Restaurant: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को करीबन 4 साल पहले 15 फरवरी 2019 में लॉन्च किया गया था। कुछ दिनों के बाद ही अपनी सुविधाओं और सेवाओं के लिए यह ट्रेन उन लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय हो गई जो नियमित रूप से रेलवे में यात्रा करते है। हाल ही में गुजरात के सूरत में वंदे भारत एक्सप्रेस की थीम पर आधारित एक अनोखा रेस्टोरेंट (Vande Bharat Restaurant) खोला गया है। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस रेस्तरां ने काफी कम समय में काफी अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है।

रेस्तरां का नाम ‘ला पिज्जा ट्रेनो’

ट्रेन की थीम पर आधारित इस रेस्तरां का नाम ‘ला पिज्जा ट्रेनो’ है। जिसका अर्थ हिंदी में ‘पिज्जा ट्रेन’ है। इसे ट्रेन की रेप्लिका की तरह ही डिजाइन किया गया है। रेस्तरां का डाइनिंग एरिया ट्रेन की कोच की तरह है जिसके अंदर सीट्स बनाई गई है। जहां आराम से बैठ कर खाना खाया जा सकता है। वहीं वंदे भारत की तरह इसमें भी एक इंजन बनाया गया है। रेस्तरां को ट्रेन की थीम के साथ खास रंगों और इंटीरियर के साथ सजाया गया है जो देखने में काफी रियलिस्टिक और आकर्षक लगता है।

सिर्फ इतने में मिलता है लंच और डिनर

हर तरह की सुविधाओं से भरपूर इस रेस्तरां का मेनू ग्राहकों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। यह रेस्तरां ग्राहकों को कम पैसों में ज्यादा से ज्यादा ऑप्शन्स मुहैया करवाता है। मेनू की बात करे तो साउथ, पंजाबी, इंडियन, इटेलियन और फ्रांस के व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। वहीं रेस्तरां में दो तरह के सूप, 10 तरह के ठंडे सलाद, गार्लिक ब्रेड और तीन तरह के पिज्जा शामिल है। इसके साथ ही कोल्ड के साथ मिठाई का विकल्प रखा गया है। लंच के लिए इसकी किमत 250 से 300 के आस पास है।

सोशल मीडिया पर ​हुआ वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इस रेस्तरां का वीडियो एक फूड ब्लॉगर ने शेयर किया था। जिसे लोगों द्वारा काफी पंसद किया गया, देखते ही देखते यह वीडियों इंटरनेट पर वायरल हो गया अभी तक इस वीडियों को इंटरनेट 20 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं 80 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। वहीं यूजर्स द्वारा पोस्ट पर लगातार कमेंट कर खाने की वैरायटी और कीमत पूछ जा रहे है।

यहां देखें वीडियों: https://www.instagram.com/reel/C01l8FLo9LV/?utm_source=ig_web_copy_link

यह भी पढ़े : Pradosh Vrat: 2023 का आखिरी प्रदोष व्रत 24 दिसंबर को, इस पूजन विधि से बरसेगी भोलेनाथ की कृपा

 

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।