IIT BHU case update

Varanasi: IIT BHU की छात्रा से बंदूक की नोक पर दुष्कर्म कर वीडियो बनाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा…

Varanasi: पिछले महीने आईआईटी-बीएचयू (IIT BHU) की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. इस घटना के बाद तीखी प्रतिक्रिया हुई. पिछले दो माह से पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नवंबर की शुरुआत में आईआईटी-बीएचयू (IIT BHU) में एक छात्रा से छेड़छाड़ हुई थी। दोस्त के साथ जा रही एक लड़की को तीन युवकों ने रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की और वीडियो भी बना लिया। घटना के विरोध में कई छात्र सड़कों पर उतर आए. छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बैनर-पोस्टर लेकर कैंपस में प्रदर्शन कर रहे थे.

वाराणसी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कुणाल पांडे, आनंद उर्फ ​​अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों पर छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है.

IIT-BHU की छात्रा से गैंगरेप, बंदूक की नोक पर कपड़े उतरवाकर बनाया वीडियो, 60 दिन बाद तीनों गिरफ्तार

भाजपा नेताओं के करीबी है तीनों आरोपित

तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी में हंगामा मच गया है. खुलासा हुआ है कि तीनों आरोपी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के करीबी हैं. ये तीनों आरोपी बीजेपी आईटी सेल के नगर पदाधिकारी हैं. गिरफ्तार तीनों आरोपियों के नाम कुणाल पांडे, सक्षम पटेल और आनंद चौहान हैं. कुणाल पांडे भाजपा महानगर इकाई के आईटी सेल के संयोजक हैं, जबकि सक्षम पटेल सह-संयोजक हैं। आनंद चौहान कैंट विधानसभा क्षेत्र के आईटी सेल संयोजक हैं।

कुछ दिन पहले सक्षम पटेल काशी प्रांत के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के लिए भी पदाधिकारी के रूप में काम कर रहे थे. इसके अलावा कुणाल पांडे आईटी सेल के सदस्यों की नियुक्ति कर रहे थे. कुणाल पांडे सरायसर्जन वार्ड से बीजेपी पार्षद के दामाद हैं. कुणाल पांडे की शादी पिछले साल सरायसर्जन वार्ड के पार्षद मदन मोहन तिवारी की बेटी से हुई थी. 2022 में आनंद चौहान के खिलाफ भेलूपुर थाने में छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज किया गया है.

IIT-BHU Sexual Assault Case: Police Arrest Three For Kissing, Tearing Clothes

लंका थाने में दर्ज हुई एफआईआर

इस घटना के बाद बीएचयू (IIT BHU) में काफी उत्तेजना फैल गई. छात्रों के आंदोलन के चलते पुलिस भी हरकत में आ गई. विरोध में छात्रों ने पूरा परिसर बंद कर दिया. कक्षाओं और प्रयोगशालाओं में शोध कार्य भी बंद हो गया। पूरे परिसर की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. वहीं, पुलिस ने इस मामले में लंका थाने में एफआईआर दर्ज की थी. छात्रा ने दिए बयान में बताया कि वह बुधवार रात डेढ़ बजे जरूरी काम से हॉस्टल से निकली थी। परिसर के गांधी स्मृति चौक के पास एक मित्र से मुलाकात हुई। जब हम दोनों साथ जा रहे थे तो करमन बाबा मंदिर से 300 मीटर की दूरी पर पीछे से गोली आयी. उस पर तीन बच्चे सवार थे.

पीड़िता ने बताया कि उन लोगों ने बाइक रोककर मेरे और मेरे दोस्त के साथ दुर्व्यवहार किया. जब मैं मदद के लिए चिल्लाई तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे.

यह भी पढ़ें- Giorgia Meloni: इटली की महिला प्रधानमंत्री को क्यों कहा गया ‘Man of The Year’ ?

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।