Varun Charavarthy ODI

टीम इंडिया में वनडे सीरीज से पहले हुआ बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी की हुई अचानक एंट्री

Varun Charavarthy ODI: भारतीय टीम टी-20 सीरीज में जीत के बाद गुरूवार से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का अभियान शुरू करेगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले वनडे से पहले अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया हैं। वरुण चक्रवर्ती (Varun Charavarthy ODI) को वनडे टीम में भी शामिल किया गया हैं। जबकि चोट के कारण जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के फैंस को दी।

वरुण चक्रवर्ती को किया शामिल

टी-20 सीरीज में तहलका मचाने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय वनडे टीम में पहली बार जगह मिली हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए वरुण चक्रवर्ती को भारत की टीम में शामिल किया है। अगर पहले मैच में उनको टीम में जगह मिलती हैं तो उनके वनडे करियर का पहला मुकाबला होगा। वरुण चक्रवर्ती को अब वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों में 14 विकेट लिए थे।

बुमराह की चोट ने बढ़ाई चिंता

टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह एक बार फिर चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी टेस्ट में बुमराह को चोट लग गई थी। फिलहाल जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बंगलुरू पहुंचे हैं। यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) स्कैन किया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में उनका खेलना इस रिपोर्ट से ही तय किया जाएगा।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़ें :