Rajasthan CM Face

Rajasthan CM Face: बालकनाथ या वसुंधरा राजे..सीएम को लेकर यहां फंसा पेंच!, देर रात चला हाईकमान की बैठकों का दौर

Rajasthan CM Face: राजस्थान में एक बार फिर पांच साल के बाद सत्ता परिवर्तन हो गया है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद BJP में अब मुख्यमंत्री चुनने के लिए बैठकों का दौर जारी है। इस बार चुनाव से पहले भाजपा ने साफ़ कर दिया था कि मुख्यमंत्री (Rajasthan CM Face) का निर्णय चुनाव परिणाम के बाद हाईकमान तय करेगा। इससे पूर्व सीएम वसुंधरा को बड़ा झटका लगा था। लेकिन अब बीजेपी की जीत के बाद भाजपा हाईकमान के लिए राजस्थान में सीएम फेस को लेकर संशय बना हुआ है। बता दें राजस्थान में भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था।

बालकनाथ या वसुंधरा राजे..

राजस्थान की जनता के बीच इस बार सीएम को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा बाबा बालकनाथ की हो रही है। लेकिन भाजपा हाईकमान के लिए उनको सीएम बनाना इतना आसान काम नहीं लग रहा है। क्योंकि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी इसकी प्रबल दावेदार है। बता दें कि वसुंधरा राजे सिंधिया दिल्ली में हैं, और बाबा बालकनाथ योगी ने सांसदी से इस्तीफा दे दिया है। उनकी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी हुई है। देर रात वसुंधरा राजे ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।

सीएम को लेकर यहां फंसा पेंच!

बता दें इस बार भाजपा ने तीनों ही राज्यों में पीएम मोदी के चहेरे पर चुनाव लड़ा था। राजस्थान की जनता इस बार प्रदेश में यूपी की तरह बाबा बालकनाथ को सीएम के रूप में देखना पसंद कर रही है। फायरब्रांड हिंदू नेता के तौर पर उनकी पहचान और सीएम के रूप में चर्चाएं सबसे प्रबल हैं। जबकि भाजपा हाईकमान अश्विनी वैष्णव के नाम पर मुहर लगा सकता है। लेकिन पूर्व सीएम राजे पिछले दो दिन से दिल्ली में सभी बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुकी है। अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि राजस्थान में सीएम कौन बनेगा..?

पार्टी हाईकमान का जो फैसला होगा वो मंज़ूर: वसुंधरा राजे

वसुंधरा राजे प्रदेश की दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी है। राजस्थान की सबसे बड़ी नेता के रूप में अपनी एक ख़ास पहचान बना चुकी है। चुनाव में जीतकर तक़रीबन 25 से अधिक विधायक उनसे मिलने उनके आवास पहुंचे थे। ऐसे में अब जब बाड़ाबंदी की चर्चा ने जोर पकड़ा तो पूर्व सीएम राजे ने कहा कि ”पार्टी हाईकमान का जो फैसला होगा, वो उन्हें पूरी तरह से मंज़ूर होगा। वसुंधरा अब ये भी कह रही हैं कि वो पार्टी लाइन से बाहर नहीं है। वो पार्टी की अनुशासित कार्यकर्ता हैं, और पार्टी लाइन से कभी बाहर नहीं जा सकतीं।

यह भी पढ़ें – Vasundhara Raje : वो 5 कारण जो वसुंधरा राजे को बनाते है राजस्थान सीएम पद का प्रबल दावेदार…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।