loader

जमशेदपुर में सब्जी बेचने वाले ने सलमान खान को भेजा था धमकी भरा मैसेज!, मुंबई पुलिस ने किया गिफ्तार

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान को धमकी देने वाले व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस व्यक्ति का नाम हुसैन शेख है, जो जमशेदपुर में सब्जी बेचने का काम करता था। इसी ने ही मुंबई ट्रैफिक पुलिस के नंबर पर मैसेज भेजकर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी।

पुलिस ने क्या बताया?

मुंबई पुलिस ने बताया, “जमशेदपुर में स्थानीय पुलिस की मदद से जांच की गई और  बुधवार को मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे मुंबई लाया जाएगा।” बता दें कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

सब्जी बेचने वाले ने भेजा था मैसेज!

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, उसका नाम  है हुसैन शेख। 24 साल का हुसैन शेख झारखंड के जमशेदपुर में सब्जी बेचने का काम करता था।

पहले मिला किया ये मैसेज

सबसे पहले धमकी भरा मैसेज 18 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम के नंबर पर भेजा गया था। जिसमें लिखा था, “इसे हल्के में न ले, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे।अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।”

दूसरी बार मैसेज भेजकर मांगी माफी

कुछ दिनों बाद, 21 अक्टूबर को उसी नंबर से एक और संदेश मिला जिसमें धमकी देने वाले ने माफी मांगते हुए कहा कि उससे गलती से मैसेज सेंट हो गया था। वह इस मैसेज के लिए माफी चाहता है।

खुद को लॉरेंस गैंग का करीबी बताया

मुंबई पुलिस के अनुसार, इस व्यक्ति का लोकेशन झारखंड दिखा रही थी, जिसके बाद इसे ट्रैक किया गया। मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का करीबी बताया और कहा कि अगर फिरौती की राशि नहीं दी गई, तो सलमान खान की स्थिति बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी।

सलमान खान ने फिर से शुरू की शूटिंग

सलमान खान ने अपने करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के निधन के कुछ दिनों बाद ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। हाल ही के एक एपिसोड में सलमान खान ने कहा कि वह शो पर वापस नहीं आना चाहते थे, लेकिन काम की प्रतिबद्धताओं के कारण उन्हें आना पड़ा।

ये भी पढ़ेंः सलमान खान को मैसेज से धमकी देने वाले ने मांगी माफी, कहा-‘गलती से चला गया मैसेज’

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]