Vicky Vidya Ka Woh Wala Video : हाल ही में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म में एक साथ नजर आए थे। यह फिल्म11 अक्टूबर 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। लेकिन यह फिल्म बॉक्स -ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन अब यह फिल्म जल्द ही दो महीने बाद ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। इसकी ओटीटी रिलीज डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म का ऐलान हो गया है। आज हम आपको बताएँगे ये फिल्म किस दिन और कहा आप देख सकेंगे।
शनिवार को रिलीज होगी फिल्म
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video फिल्म जल्द ही ओटीटी रिलीज होगी। यह फिल्म 7 दिसंबर 2024 यानी शनिवार को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म जो देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेकर देखना होगा। इस फिल्म का निर्माण राज शांडिल्य ने किया है। ये एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है, जिसमें राजकुमार और तृप्ति ने कपल का किरदार निभाया है, जिनकी सुहागरात की टेप चोरी हो जाती है। फिल्म में विजय राज, मल्लिका शेरावत, अर्चना पूरन सिंह और राकेश बेदी सहित की जाने-माने चेहरे हैं।
राजकुमार राव के आगामी प्रोजेक्ट
साल 2010 में ‘रन’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले राजकुमार राव ने इंडस्ट्री में लंबा सफर तय किया है। उन्हें इसी साल ‘स्त्री 2’, ‘श्रीकांत’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में देखा गया। ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के अलावा अब उनके पास ‘नाम’ फिल्म है, जिसमें वो नैरेटर हैं।राजकुमार राव की एक्टिंग ने दर्शको के दिल में एक अलग जगह बनाई है।
इन फिल्मो में नजर आएँगी तृप्ति डिमर
एनिमल फिल्म से मशहूर हुई तृप्ति डिमरी भी कई मह्त्वपूर्ण फिल्मो में अहम किरदार नभाते हुए दिखाई देंगी। उन्हें ‘एनिमल’ फिल्म से पॉपुलैरिटी मिली। वो विक्की कौशल के साथ ‘बैड न्यूज’ में नजर आईं। उन्हें कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 3’ में भी देखा गया। अब वो सिद्धांत चतुर्वेदी और रणदीप हुड्डा के साथ ‘धड़क 2’ में दिखाई देंगी। तृप्ति एनिमल के बाद रातोरात मशहूर हो गई। इतना ही नहीं इनकी फैन फॉलोविंग में जबरदस्त इजाफा हुआ, इनके फैंस इन नटिनॉल क्रश के नाम से पुकारने लगे।
ये भी पढ़ें : Pushpa 2 Online Leaked : रिलीज के पहले दिन इंटरनेट पर लीक हुई ‘पुष्पा 2’, फिल्म की टीम में उठाया कड़ा कदम