Vijay Hazare Trophy: टीम इंडिया के लिए खेल चुके करुण नायर एक बार फिर सुर्ख़ियों में नज़र आ रहे हैं। इसके पीछे की वजह उनकी विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में शानदार फॉर्म को माना जा रहा हैं। बता दें नायर ने विजय हज़ारे ट्रॉफी के इस सीजन में अब तक कुल पांच शतक जड़े हैं। ऐसे में अब उनके फैंस अपने पसंदीदा बल्लेबाज़ को एक बार फिर टीम इंडिया के लिए खेलता देखना चाहते हैं।
करुण नायर ने मचाया तहलका:
करुण नायर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं इसमें किसी बात का संशय नहीं हैं। उनको घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका भी मिला। साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए चेन्नई टेस्ट मैच में उनका डेब्यू हुआ था। अपने पहले ही मैच में नायर ने तीसरा शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन उसके अगले ही मैच में नायर को टीम से बाहर कर दिया। अब एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में करुण नायर बल्ले से तहलका मचा रहे हैं।
नायर ने 6 मैच में ठोके 5 शतक…
विदर्भ की टीम के लिए खेलते हुए करुण नायर जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। इस सीजन में उन्होंने अब तक खेले गए छह मैचों में पांच शतक जड़कर इतिहास रचा है। विजय हज़ारे ट्रॉफी में करुण नायर ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर के खिलाफ शतक जड़ा है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने 44 रनों नाबाद पारी खेली। नायर को सिर्फ इस दौरान यूपी के गेंदबाज़ों ने आउट किया बाकी मैचों में वो नाबाद रहे हैं।
‘एक मौका और’ वाले ट्वीट से मचा था घमासान:
बता दें घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला था। जिसके बाद उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया था जो जमकर वायरल हुआ था। दरअसल उस ट्वीट में नायर ने लिखा था ‘हे भगवान! कृपया मुझे एक और मौका दें।’ आज भी इस इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। अब देखना होगा कि विजय हज़ारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को एक और मौका मिलता है या नहीं..?
यह भी पढ़े: