Leo Box Office Collection : थलपति विजय की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘लियो’ ( Leo) बॉक्स ऑफिस में जमकर धमाल मचा रही है। लियो सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि देश के बाहर विदेशों में भी अपना जादू चला रही है। अगर घरेलू बाजार की बात करें तो विजय की फिल्म ने अब तक 200 करोड़ा की कमाई की है। इसके साथ ही देश के बाहर के बाजार की बात करें तो 5 दिनों में 400 आकंड़ा पार कर लिया है।
दूसरी सबसे बड़ी तमिल फिल्म
सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक लियो ने 5वें दिन लगभग 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Leo Box Office Collection) किया है। जबकि चौथे दिन फिल्म ने 41.55 करोड़ रुपये की कमाई थी। भारत में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 216.40 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं फिल्म ने पांच दिनों के भीतर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। बतां दे कि इसी के साथ फिल्म लियो साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की ‘जेलर’ के बाद साल की दूसरी सबसे बड़ी तमिल भाषा की फिल्म बन गई है।
Womans Review 🔥 positive 🔥#LeoHits400crores #LeoBlockbuster #LokeshKanagaraj #LeoIndustryHit
#Leo2 #LeoHindi #BlockbusterLeo #BlockbusterLeoHindi #ThalapathyVijay #LeoTelugu pic.twitter.com/DmZy3Ek4GH— Καʀαƞ 🎖️ (@JDKaranLeo) October 24, 2023
Day – 6 evening show full positive review❤❤💥🔥
#LeoHits400crores #LeoIndustryHit #BlockbusterLeo #Thalalathy68 pic.twitter.com/HHkAdewqOy— TN72 (@rithik1435) October 24, 2023
दशहरे में बढ़ सकता है कमाई का आंकड़ा
मास्टर के सफलता के बाद विजय ने दूसरी बार निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ काम किया है। बता दें कि फिल्म लियो में थलपति विजय के अलावा संजय दत्त और तृषा कृष्णन ने भी अहम भूमिका निभाई है। कई फिल्म विशेषज्ञों का मानना है कि दशहरे की छुट्टी होने के कारण इस फिल्म की कमाई के आंकड़े (Leo Box Office Collection) में बढ़ोत्तरी होने वाली है। कहा जा रहा है कि फिल्म आज देश में 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है और ग्लोबली ये 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।