Vijaya Ekadashi 2024 Upay: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार फाल्गुन माह (Vijaya Ekadashi 2024 Upay) के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस साल विजया एकादशी का व्रत 06 मार्च 2024 को रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत रूप से पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से पूजा करने से व्यक्ति को सभी दुखों से छुटकारा और जीवन में सफलता प्राप्त होती है।
इस दिन व्रत करने से व्यक्ति अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि रावण से युद्ध से पहले स्वयं भगवान श्रीराम ने विजया एकादशी का व्रत किया था। ऐसे में शास्त्रों में इस विशेष दिन से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताएं गए है जिसमें चंदन उपाय महत्वपूर्ण बताया गया है। ऐसे में आइए जानते है क्या है चंदन से जुड़े उपाय :—
जीवन में सफलता के लिए चंदन का उपाय:-
अगर आप अपने जीवन में हर कार्य में सफलता हासिल करना चाहते है तो विजया एकादशी के दिन शुभ मुहूर्त पर भगवान विष्णु को पीले चंदन में केसर और थोड़ी सी मात्रा में गुलाब जल मिलाकर तिलक लगाएं। फिर इसी चंदन से अपने मस्तक पर तिलक करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से व्यक्ति के जीवन में आने वाली सारी बाधा दूर हो जाती है और साथ ही जीवन में हर कदम पर सफलता प्राप्त होती हैं।
वैवाहिक जीवन में प्रेम और मधुरता के लिए चंदन उपाय:-
अगर आपके वैवाहिक जीवन में कुछ सही नहीं चल रहा है या फिर तनाव की स्थिति व लड़ाई झगड़े होते है तो ऐसे में आप विजया एकादशी के दिन चंदन से जुड़ा ये उपाय कर सकते है। इसके लिए आप एक पीतल के लौटे में थोड़ा सा पीला चंदन, हल्दी और तुलसी दल डाल कर भगवान विष्णु को अर्पित करे और फिर घर के हर एक कोने में छिड़कर दे। इस उपाय को करने से गृहक्लेश खत्म होता है और वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है।
आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए चंदन उपाय:-
अगर आप अपने जीवन में आर्थिक समस्याओं से परेशान है और पैसा आने के बाद हाथ में बिल्कूल नहीं टिकता तो ऐसे में आप विजया एकादशी के दिन एक पान के पत्ते पर कुमकुम और चंदन से श्री लिख कर पूजा के दौरान भगवान विष्णु को अर्पित करे। फिर इस पान के पत्ते को एक लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी या फिर पैसे रखने के स्थान पर रख दे। माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का वास होता है और धन की कमी नहीं होती।