Vinesh Phogat India Return: देश वापस लौटीं विनेश फोगाट, दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, हुईं भावुक

Vinesh Phogat India Return: रेसलर विनेश फोगाट पेरिस से वतन वापस लौट आईं हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़े बजाकर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान विनेश भावुक हो गईं। बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश को रिसीव करने रेसलर्स साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया भी मौजूद थे। कांग्रेस सासंद दीपेंद्र हुड्डा ने भी एयरपोर्ट के बाहर विनेश का स्वागत किया।

भावुक हुईं विनेश

भारत आते ही दिल्ली एयरपोर्ट पर पहलवान विनेश का जिस तरह से स्वागत हुआ उसे देखकर वे काफी भावुक हो गईं। वहां मौजूद मीडिया से बात करते हुए विनेश ने कहा, ‘ मैं सभी देशवासियों का धन्यवाद करती हूं।’

 

क्या कहा बजरंग पुनिया ने?

विनेश के स्वागत के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर पहलवान बजरंग पुनिया भी मौजूद हैं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पुनिया ने कहा, ‘देशवासी विनेश को जबरदस्त प्यार दे रहे हैं, आप देख सकते हैं, देश ने उनका किस तरह स्वागत किया’।

गांव में जश्र जैसा माहौल

विनेश की वतन वापसी पर दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर हरियाणा में उनके गांव बवाली तक स्वागत की तैयारियां की गई हैं। विनेश के स्वदेश वापसी पर उनके गांव में जश्न जैसा माहौल है। गांव के लोग लड्डू और तरह-तरह के पकवान बना रहे हैं। वहीं आज विनेश के सम्मान में गांव के खेल स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

पेरिस में विनेश के साथ क्या हुआ?

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में विनेश ने 6 अगस्त को लगातार 3 मैच खेलकर 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्मी के फाइनल मैच में प्रवेश कर लिया था। जिसके बाद उनका सिल्वर मेडल तो पक्का था। दूसरे दिन 7 अगस्त को गोल्ड मेडल के लिए मैच होना था लेकिन उसी दिन सुबह विनेश को फाइनल मैच के लिए डिसक्वालिफाई कर दिया गया। उनके डिसक्वालिफिकेसन की वजह बना उनका 100 ग्राम बढ़ा हुआ वजन।

विनेश के डिसक्वालिफिकेशन की खबर जैसे ही सामने आई सभी हैरान रह गए। खुद विनेश भी इस खबर से काफी टूट गईं। उन्होंने अपने डिसक्वालिफिकेशन को चुनौती देते हुए CAS में अपिल की। उन्होंने पहले मांग रखी कि उन्हें गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलने दिया जाए, लेकिन नियमों का हवाला देते हुए उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली। इसके बाद विनेश ने सिल्वर मेडल के लिए अपील की लेकिन बीते बुधवार को उनकी ये अपील भी खारिज कर दी गई।

ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat: CAS में अपील खारिज होने के बाद विनेश ने शेयर की भावुक फोटो, देखकर टूट जाएगा दिल