Haryana Assembly Election: विनेश फोगाट जुलाना से उतरेंगी मैदान में, बजरंग पूनिया नहीं लड़ेंगे चुनाव!

Vinesh Phogat Contest Julana: रेसलर से राजनेता बनी विनेश फोगाट हरियाणा के जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। वहीं बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ंगे। बता दें कि आज ही विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज शाम हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अब तक71 सीटों पर फैसला हो चुका है। जिसमें विनेश फोगाट के हरियाणा के जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की खबर है। वहीं  बजरंग पूनिया हरियाणा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पहले ऐसी अटकले थी कि वे बादली से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। लेकिन अब ये साफ हो गया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। वे कांग्रेस के लिए  प्रचार करेंगे। हांलाकि अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

विनेश और बजरंग ने थामा कांग्रेस का हाथ

बता दें कि रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने आज दोपहर में ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं।  कांग्रेस महासचिव प्रभारी संगठन केसी वेणुगोपाल, एआईसीसी महासचिव प्रभारी हरियाणा दीपक बाबरिया, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दोनों पहलवानों को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई। इससे पहले दोनों  कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचे थे। विनेश और बजरंग ने यहां मलिकाजुर्न खड़गे से मुलाकात की है।

 

ये भी पढ़ेंः विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल, बोले पहलवान- ‘बीजेपी ने साथ नहीं दिया’

‘बुरे वक्त में पता चलता है अपना कौन है’

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि कांग्रेस मुश्किल समय में उनके साथ थी। मैं कांग्रेस का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं, क्योंकि बुरे समय में ही पता चलता है- अपना कौन है। जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तो BJP को छोड़कर आप सभी हमारे साथ थे। आप हमारे दर्द और आंसुओं को समझ पा रहे थे। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी विचारधारा से जुड़ी हूं, जो महिलाओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ी है और सड़क से संसद तक उनके हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने अपनी आवाज उठाई, तो बीजेपी आईटी सेल ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की।

विनेश ने कहा, ‘लड़ाई जारी है, यह अभी खत्म नहीं हुई है। मामला कोर्ट में है। हम वो लड़ाई भी जीतेंगे। आज जो नया मंच हमें मिल रहा है, उसके साथ हम राष्ट्र की सेवा के लिए काम करेंगे। जिस तरह हमने दिल से खेल खेला, वैसे ही पूरी कोशिश करेंगे कि अपने लोगों के लिए बेहतरीन काम करें। मैं अपनी बहनों से कहना चाहती हूं कि मैं उनके साथ हूं। अगर आपके लिए कोई नहीं होगा, तो मैं रहूंगी, कांग्रेस पार्टी रहेगी। मैंने इसे महसूस किया है और मैं आपको आश्वासन दे सकती हूं कि हम जरूर आपके साथ खड़े रहेंगे।

क्या बोले बजरंग पूनिया

कांग्रेस में शामिल होने के बाद बजरंग पूनिया ने कहा कि मैं सभी का धन्यवाद देता हूं। हम अन्याय के खिलाफ साथ मिलकर लड़ेंगे और हर संघर्ष में कांग्रेस के साथ खड़े रहेंगे। हमने महिला पहलवानों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ BJP की महिला सांसदों को पत्र लिखा था, लेकिन कोई हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ। लेकिन कांग्रेस हर मोड़ पर हमारे साथ खड़ी रही।

हम हमेशा कांग्रेस के प्रति सच्चे रहेंगे। कांग्रेस और देश को मजबूत करेंगे। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब हम सड़क पर लड़ रहे थे तो बीजेपी हमारे साथ खड़ी नहीं थी।