loader

विनेश की जीत पर बोले बृजभूषण सिंह ‘खुद तो जीत गईं, लेकिन कांग्रेस का सत्यानाश कर दिया’

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम पर बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है। बीजेपी नेता ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने किसान आंदोलन के नाम पर, पहलवानों के नाम पर हरियाणा की जनता को भ्रमित करने की कोशिश की थी, उसे आज जनता ने नकार दिया। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के जुलाना सीट से जीतने पर कहा कि जीत तो गईं लेकिन कांग्रेस का सत्यानाश कर दिया।

‘पहलवान नायक नहीं खलनायक है’

मीडिया से बात करके हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी ने जाट बाहुल क्षेत्र में बहुत बड़ी बढ़त बनाई है। बीजेपी के कई विधायक जाट बाहुल क्षेत्र में जीते हैं। पहलवानों के आंदोलन में जो कथित पहलवान शामिल थे, वह नायक नहीं बल्कि हरियाणा के लिए खलनायक थे, विशेष कर जूनियर पहलवानों के लिए। आज उसी का परिणाम है कि जाटों ने भी बहुत बड़ी संख्या में बीजेपी को वोट दिया है।

‘कांग्रेस का तो सत्यानाश कर दिया…’

वहीं जब उनसे पूछा गया कि हरियाणा में कांग्रेस का सत्यानाश किसकी वजह से हुआ है, तो इसके जवाब में बिना नाम लिए उन्होंने विनेश फोगाट की ओर इशारा किया। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उनका क्या है वो तो जीतेंगी ही। वो यहां (रेसलिंग) भी बेईमानी से जीत जाती थीं और अब वहां भी जीत गईं। लेकिन उस जीतने वाले के चक्कर में कांग्रेस को तो डूबो दिया। भूपेंद्र हुड्ड डूब गए, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का क्या होगा। खुद तो जीत गई लेकिन सबको डूबो दिया। वह जहां-जहां जाएंगी वहां सत्यानाश ही होगा।

जूलाना सीट से जीती पहलवान विनेश फोगाट

बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट हरियाणा चुनाव में जुलाना सीट से जीत गई हैं। उन्होंने बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी को 6 हजार से अधित वोटों से हराया है। जीत के बाद खुशी जाहिर करते हुए विनेश ने कहा, ”यह हर उस लड़की, हर उस महिला की लड़ाई है, जो संघर्ष का रास्ता चुनती है। यह हर संघर्ष और सत्य की जीत है। मैं इस देश के लोगों द्वारा दिए गए प्यार और विश्वास को बनाए रखूंगी।”

बीजेपी की जीत की हैट्रिक

न्यूज लिखे जाने तक के चुनावी नतीजों में ये साफ हो गया है कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बन रही है। बीजेपी हरियाणा में हैट्रिक लगाने को तैयार है। वही, इस बार के चुनाव में हरियाणा में बीजेपी की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस भी हैं। बीजेपी इससे पहले कभी 90 में से 50 के आंकड़े को छू नहीं सकी है।

ये भी पढ़ेंः हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से जीती विनेश फोगाट

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]