loader

Viral News : 10 मिनट तक बॉयफ्रेंड को किया किस तो फट गया कान का परदा, अब 2 महीने तक ये झेलना पड़ेगा…

Viral News girlfriend kiss boyfriend for 10 minute boyfriend eardrum burst after kissing
Viral News girlfriend kiss boyfriend for 10 minute boyfriend eardrum burst after kissing

Viral News : हाल ही में चीन में बीते 22 अगस्त को वेलेंटाइन डे मनाया गया था, इस मौके पर कपल चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत में सुंदर वेस्ट झील घूमने गए थे, जहां उन्होंने बिना रुके 10 मिनट तक एक-दूसरे को किस किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब कपल एक दूसरे को किस कर रहे थे (Viral News) तो इस दौरान लड़के को उस दौरान अजीब सी आवाजें सुनाई देने लगी। इसके बाद उसके बांए कान में दर्द महसूस होने लगा, इसके बाद उसे उस कान से सुनाई देना बंद हो गया।

डॉक्टर की बात सुन हैरान हुए कपल

कान में दर्द जब बढ़ने लगा तो कपल तुरंत ही अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उसके कान के पर्दे में छेद हो गया है, जिसे ठीक होनें में अभी 2 महीने से ज्यादा समय लग जाएगा। मेडिकल साइंस (Viral News) कहता है कि , अगर कपल आवेशपूर्ण किस करते है तो कान के अंदर हवा के दबाव में तेजी से बदलाव हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह ग्रलफ्रेंड या बॉयफ्रेंड की भारी सांस के साथ मिलकर असंतुलन का कारण बनता है, जिससे कान के पर्दे में छेद हो सकता है, ऐसे में किस करते हुए कपल को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कहीं वह किस उनके लिए किसी दर्द का कारण न बन जाए।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

आपको बता दें कि पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है। इससे पहले पिछले महीने दक्षिणी चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में एक कपल घर पर टीवी देखते हुए इसका शिकार हुआ। किस, लड़ाई, सड़क दुर्घटनाएं, गोताखोरी भी कान के पर्दे में छेद का कारण बन सकते हैं। तो ऐसे में आपको इन चीजों का ख्याल रखना चाहिए कि कहीं आपके मजे आपकी परेशानी का कारण न बन जाएं।

यह भी पढ़ें –  India Vs Pakistan : सुपर-4 मैच के लिए होगा रिर्जव-डे, भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले आया ये अपडेट…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट 

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

 

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]