Virat Kohli Century

491 दिनों बाद निकला विराट के बल्ले से टेस्ट शतक, सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड टूटा

Virat Kohli Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिला। इस मैच (Perth Test) की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ों की करिश्माई पारी देखने को मिली। खासकर यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के लिए ये टेस्ट मुकाबला यादगार साबित हो गया। इन दोनों बल्लेबाज़ों के शतक के बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का लक्ष्य रखा है। विराट कोहली (Virat Kohli Century) ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2023 के बाद पहली बार शतक जमाया है।

कोहली ने 491 दिन के बाद जड़ा शतक:

पर्थ टेस्ट मैच (Perth Test) की दूसरी पारी में विराट कोहली (Virat Kohli Century) ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का 30वां शतक हो गया है। विराट को इस टेस्ट शतक के लिए 491 दिनों तक इंतज़ार करना पड़ा है। इससे पहले विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट में आखिरी बार शतक 20 जुलाई 2023 को निकला था। अब विराट ने 491 दिनों बाद पर्थ में टेस्ट शतक जड़कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड टूटा:

विराट कोहली ने क्रिकेट में सचिन (Sachin Tendulkar) के कई बड़े तोड़कर अपने नाम किए हैं। पर्थ टेस्ट मैच में भी एक बार फिर कोहली ने सचिन के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की धरती सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड सचिन के नाम था। लेकिन अब कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में सातवां शतक जड़कर सचिन को पछाड़ दिया।

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 534 रनों का लक्ष्य:

पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने दमदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। भारत की पहली पारी सिर्फ 150 रनों पर ढेर हो गई थी। लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने कमाल कर दिखाया। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 487 रन बनाकर पारी घोषित की। अब ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में जीत के लिए 534 रन बनाने हैं।

ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, 22 नवंबर से शुरू होगा पर्थ टेस्ट