Keep Calm, I'm Here’ – कोहली का इशारा और पाकिस्तान पस्त

IND vs PAK: शतक छोड़िए, किंग कोहली ने कर दिखाया ऐसा कारनामा, याद रखेगा पूरा वर्ल्ड

IND vs PAK:  दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ (Virat Kohli vs Pakistan) अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए शानदार शतक जड़ा। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी और सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। इस मैच में कोहली का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

किंग कोहली ने रच दिया इतिहास

विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का 51वां शतक जमाया, जिससे वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (Most ODI Centuries) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 49 शतक लगाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली की यह पारी सिर्फ एक शतक नहीं थी, बल्कि यह उनके आलोचकों के लिए करारा जवाब भी था, जिन्होंने उनकी फॉर्म पर सवाल उठाए थे।

तेजतर्रार अंदाज में पूरे किए 14,000 रन

कोहली ने इस मैच में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे कर लिए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 350 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। कोहली ने इस रिकॉर्ड (Virat Kohli 14,000 Runs) को महज 287 पारियों में तोड़ दिया, जिससे उनकी Consistency और क्लास का एक और उदाहरण दुनिया के सामने आया।

सोशल मीडिया पर छाया कोहली का ‘keep calm’ इशारा

शतक जड़ने के बाद कोहली का जश्न भी चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने भीड़ की ओर इशारा करते हुए अपने अंदाज में कहा –”keep Calm, I’m here” उनका यह इशारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गय जिसपर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए। कोहली की इस पारी ने पाकिस्तानी टीम के हौसले पस्त कर दिए और एक बार फिर साबित किया कि बड़े मुकाबलों में वह अलग ही लय में नजर आते हैं।

भारत की शानदार जीत, पाकिस्तान लगभग बाहर

IND vs PAK Highlights : पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रन बनाए थे, लेकिन कोहली की विस्फोटक बल्लेबाजी के आगे यह लक्ष्य छोटा साबित हुआ। शुभमन गिल ने भी अहम योगदान दिया और भारत ने 6 विकेट शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ा चुकी है और अब उसकी नजर ट्रॉफी पर कब्जा करने पर होगी।

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तान से टॉस हारते ही भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड

IIT बाबा की भविष्यवाणी फेल, भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत के बाद बोले – “अपना दिमाग लगाओ!”