Virat Kohli Crying: भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में अब तक दोनों टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच में भारत को एक बार फिर अपने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से बड़ी उम्मीद होगी। मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले विराट (Virat Kohli Crying) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।
विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा:
बता दें भारत के लिए अब तक कई मैचों में संकटमोचक बन चुके विराट कोहली की प्रतिभा किसी से छुपी नहीं है। अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा ये खिलाड़ी टीम की जीत के लिए भी पूरी ताकत झोंक देता है। लेकिन एक बार ऐसा भी मौका आया था जब भारत के महान बल्लेबाज़ों में शुमार कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के सामने मैच में मिली हार के बाद रोने लगे। यह खुलासा किसी खिलाड़ी ने नहीं बल्कि वरुण धवन ने किया है।
अनुष्का के करीबी दोस्तों में वरुण धवन:
बता दें एक यूट्यूब के साथ पॉडकास्ट के दौरान अभिनेता वरुण धवन ने कोहली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। हालांकि धवन के इस खुलासे का बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से कोई लेना-देना नहीं है। वरुण धवन ने अपने खुलासे में काफी समय पहले की बात का जिक्र करते हुए कहा कि ”जब टीम इंडिया को नॉटिंघम टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तो इस हार से आहत होकर अनुष्का के सामने रो रहे थे। और, ये कह रहे थे कि वो फेल हो गए।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फॉर्म से जूझ रहे कोहली:
बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को सबसे ज्यादा उम्मीद अपने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से रहेगी। फिलहाल इस सीरीज में अब तक खेले गए तीन मैचों में कोहली ने पहले टेस्ट मैच शतक जड़ा था। लेकिन उसके बाद उनका बल्ला रन बनाने में नाकाम रहा है। कोहली पिछले काफी समय से अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं। अब बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में कोहली के फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ी से एक-दो शतक की उम्मीद रहेगी।