Virat Kohli in World Cup: भारत के कोहिनूर विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना शतक पूरा कर नया रिकॉर्ड बना लिया है. इस शतक के बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना नाम इतिहास के पन्नों में अमर कर लिया है. विराट कोहली अब सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सचिन के शतक को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं इस शतकीय पारी में विराट ने सचिन के तीन बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. विराट ने 113 गेंदों पर 9 चौकों और दो छक्कों की मदद से शानदार 117 रन बनाए.
Big match
Big occasion
..and a Spectacular Virat Kohli TON! 👑WHAT. A. PLAYER 🫡#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/Y1PANCpBgi
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
विश्व कप के एक सीज़न में सर्वाधिक रन
HISTORY
Virat Kohli becames the Most run Scorer in a World Cup Edition
Most Runs in a World Cup Edition
674 – Virat Kohli (2023)*
673 – Sachin Tendulkar (2003)
659 – Matthew Hayden (2007)
648 – Rohit Sharma (2019)
647 – David Warner (2019)
606 – Shakib Al Hasan (2019)…— CricBeat (@Cric_beat) November 15, 2023
आपको बता दें कि विराट कोहली ने अब 2003 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के 673 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस विश्व कप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन। अब विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर का ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. आइए देखते हैं इन रिकॉर्ड्स की पूरी लिस्ट
विराट कोहली- 694 रन (2023)*
सचिन तेंदुलकर- 673 रन (2003)
मैथ्यू हेडन – 659 (2007)
रोहित शर्मा- 648 (2019)
डेविड वार्नर- 647 (2019)
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर
– Fifty vs 🇦🇺
– Fifty vs 🇦🇫
– Hundred vs 🇧🇩
– Fifty vs 🇳🇿
– Fifty vs 🇱🇰
– Hundred vs 🇿🇦
– Fifty vs 🇳🇱
– Fifty vs 🇳🇿– Kohli has 6 fifties & 2 hundreds from just 10 innings in World Cup 2023. pic.twitter.com/nrfQrQ4ddc
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 15, 2023
सचिन तेंदुलकर ने 2003 विश्व कप में सर्वाधिक सात बार पचास से अधिक का स्कोर बनाया। अब विराट कोहली ने 2023 वर्ल्ड कप में आठवीं बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है. विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप के 10 मैचों में पांच अर्धशतक और तीन शतक लगाए हैं. आइए आप भी देखें इन रिकॉर्ड्स की पूरी लिस्ट:-
8-विराट कोहली (2023)
7 – सचिन तेंदुलकर (2003)
7- शाकिब अल हसन (2019)
6 – रोहित शर्मा (2019)
6 – डेविड वार्नर (2019)
𝔸𝕝𝕝 ℍ𝕒𝕚𝕝 𝕋𝕙𝕖 𝕂𝕚𝕟𝕘! 👑
As we run out of superlatives for @imVkohli‘s swashbuckling ODI records, that’s it, that’s the caption! 🙌🏻
Stay tuned to the 1st Semi-Final #INDvNZ
LIVE NOW | Star Sports Network #WorldCupOnStar pic.twitter.com/OZ7HttGaSf— Star Sports (@StarSportsIndia) November 15, 2023
इस शतकीय पारी के साथ ही उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को तीन बड़े रिकॉर्ड से पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट के नए शतकवीर बन गए हैं. विराट कोहली इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर भी हैं. यह विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 80वां शतक भी था. उनके नाम टेस्ट में 29, वनडे में 50 और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक है.
यह भी पढ़ें – Ind v NZ Live: विराट कोहली ने पूरा किया ’50’ अभूतपूर्व शतक, क्रिकेट के भगवान को भी छोड़ दिया पीछे!
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।