Virat Kohli County Cricket

विराट कोहली ने बनाया ख़ास प्लान, आईपीएल के बाद काउंटी क्रिकेट में दिखाएंगे दम

Virat Kohli County Cricket: टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन पिछले साल काफी ख़राब रहा है। टीम इंडिया को पहले घर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उसके बाद 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया जीतने में कामयाब हो गई। इसके पीछे टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का ख़राब प्रदर्शन प्रमुख कारण माना जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli County Cricket) और रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा निशाने में लिया गया है।

विराट कोहली ने बनाया ख़ास प्लान:

टेस्ट क्रिकेट में गिरती परफॉर्मेंस के बाद अब विराट कोहली ने एक ख़ास प्लान बनाया है। टीम इंडिया को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसको लेकर विराट कोहली कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहली इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी क्रिकेट में खेल सकते हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कोहली आईपीएल 2025 के बाद काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले सकते हैं।

इग्लैंड के खिलाफ करेंगे बड़ा धमाका:

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद से अपनी फॉर्म को लेकर फैंस के निशाने पर हैं। लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कोहली इंग्लैंड की धरती पर काउंटी क्रिकेट में अपना दम दिखाएंगे। इससे उनको वहां की परिस्थिति में ढलने का समय मिल जाएगा। एक बार जब कोहली पिच का मिजाज अच्छी तरह पढ़ लेंगे फिर सामने वाली टीम के गेंदबाज़ों की शामत आ जाएगी।

अपनी कमजोरी को बनाएंगे ताकत:

बता दें पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहा है कि विराट कोहली को ऑफ स्टंप्स से बाहर जाती गेंद को खेलने में काफी परेशानी हो रही है। इस तरह वो पिछले कई मैचों से अपने विकेट भी गंवा चुके हैं। इस कमजोरी को विराट कोहली काउंटी क्रिकेट में सुधार करते हुए इंग्लैंड दौरे पर बड़ा धमाका करेंगे।

यह भी पढ़े: