Virat Kohli News: चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का जीत का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को 44 रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने जीत में बाद योगदान दिया। लेकिन इस मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या देखने को मिला, जिसको देखकर क्रिकेट फैंस हैरान रह गए। बता दें एक पल ऐसा आया जब विराट कोहली (Virat Kohli News) अक्षर पटेल के पैर छूने लगे। इस मजेदार घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कोहली छूने लगे अक्षर पटेल के पैर
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस मैच में एक समय कीवी टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी। कीवी बल्लेबाज़ केन विलियम्सन 80 से ज्यादा रन बनाकर भारत की जीत के लिए बड़ा खतरा बने हुए थे। तभी कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद को अक्षर पटेल को सौंपा। पहले बल्लेबाज़ी में और फिर फील्डिंग के दौरान एक दमदार कैच लेने वाले पटेल ने इस मैच में विलियम्सन को स्टंप आउट किया। इसके बाद विराट कोहली तो सीधा अक्षर पटेल की ओर भागे और उनका पैर छूने लगे।
Kohli touching Axar feet after he got Williamson out 🤩😭
The big moment …🇮🇳#IndiaVsNewZealand#INDvsNZ #iccchampionstrophy2025 #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/2iQCZlqg6C— Radha Parmar (@Radhaparmar013) March 2, 2025
अक्षर पटेल ने किया रोकने के प्रयास
बता दें क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली हमेशा अपने मस्ती भरे अंदाज़ में नज़र आते हैं। कभी-कभी विपक्षी खिलाड़ियों पर विराट कोहली गुस्सा भी निकाल देते हैं। लेकिन रविवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस मैच में उन्होंने अक्षर पटेल की तरफ भागकर उनके पैर छूने का प्रयास किया। अक्षर उन्हें रोकते रहे और विराट ने अपनी कोशिश नहीं छोड़ी। इस तरह टीम के बाकी खिलाड़ी भी कोहली की इस मजाकिया हरकत पर अपनी हसी नहीं रोक पाए।
अक्षर पटेल ने मैच में किया शानदार प्रदर्शन
इस मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में अक्षर पटेल का भी बड़ा योगदान रहा। पहले टीम इंडिया के तीन विकेट गिरने के बाद उन्होंने बल्ले से कमाल करते हुए 42 रन बनाए। उसके बाद उन्होंने बॉउंड्री पर रचीन रविंद्र का शानदार कैच पकड़ा। इसके बाद केन विलियम्सन का विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत पक्की की।
यह भी पढ़ें:
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया