Virat Kohli Video Call: आईपीएल में सोमवार को आरसीबी और पंजाब के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में RCB की जीत के बाद विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा से वीडियो कॉल के जरिए बात की। इस दौरान कोहली (Virat Kohli Video Call) ने अपने बच्चों पर खूब प्यार लुटाया। कोहली ने अकाय और वामिका को देख मुंह बनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें इस मैच में कोहली ने अपनी टीम के लिए 77 रनों की मैच जिताऊ पारी भी खेली थी।
मस्तमौला अंदाज में दिखें कोहली:
क्रिकेट के मैदान पर अपना लोहा मनवा चुके टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इस समय आईपीएल के 17वें सीजन खेलने में व्यस्त है। जबकि उनकी पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ लंदन में टाइम स्पेंड कर रही है। पंजाब के खिलाफ जीत के बाद कोहली बेहद खुश नज़र आये। उन्होंने मैदान से ही अपनी पत्नी को वीडियो कॉल लगाया। कोहली पर स्टेडियम के सभी कैमरों की नज़र थी। लेकिन इस बार को दरकिनार करते हुए कोहली ने अपने बच्चों से बात करते हुए मस्तमौला अंदाज में मुंह बनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में जमकर वायरल हो गया।
कोहली ने बताई ये ख़ास बात:
बता दें इस समय भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली से बड़ा कोई दूसरा नाम नहीं है। पिछले कुछ महीने पहले ही कोहली अपने दूसरी बार पिता बने। कोहली आईपीएल से पहले कई दिनों तक क्रिकेट से दूर रहकर अपना समय बीता रहे थे। कोहली ने मैच के दौरान इंटरव्यू में बताया कि ”कई समय बाद उन्होंने आम जिंदगी बिताई। कोहली ने कहा कि वो सड़क पर अकेले निकले थे, ख़ास बात यह थी कि इस दौरान किसी ने उन्हें पहचाना नहीं।
Virat Kohli on video call with his family.
Look at his cute expressions 🫶🏼😭#ViratKohli𓃵 #RCBvsPBKS pic.twitter.com/PEdIpdWwQR
— Satyam (@iamsatypandey) March 25, 2024
आरसीबी ने चार विकेट से जीता मैच:
पंजाब के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी ने यह मुकाबला अपने नाम किया। आईपीएल 2024 के पहले मैच में मिली हार के बाद आरसीबी ने वापसी करते हुए पंजाब को चार विकेट से हराकर जित का खाता खोला। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान 176 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल किया।
ये भी पढ़ें: आरसीबी के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती, बेंगलुरु के मैदान पर होगी जबरदस्त टक्कर