Vivo X Fold 3 Pro Specifications: अभी कुछ ही महीने पहले वीवो ने वीवो एक्स फोल्ड 2 को लॉन्च किया था, अब एक नए फ़ोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसका नाम वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो है आपको बता दें कि इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। इसमें हैंडसेट की फोल्डेबल स्क्रीन 2K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। चलिए इसके सभी स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते हैं।
जाने वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो की बैटरी डिटेल
वीवो की एक रिपोर्ट में ये सामने आया है कि इसमें आपको कमाल के स्पेसिफिकेशन मिलेंगे, अपकमिंग फ़ोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC पर चलेगा। इस डिवाइस में 2K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है साथ ही इसमें दोनों स्क्रीन एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में 250 ग्राम से कम है यानि फ़ोन काफी हल्का है। 100W वायर्ड चार्जिंग के साथ आता है।
वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो कैमरा डिटेल
वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो की कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है। साथ ही इसमें 4x ऑप्टिकल ज़ूम और एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। ये फ़ोन वीवो के पैड 3 के के साथ नए साल पर लॉन्च होगा, यूजर्स अभी से इस फ़ोन के लिए काफी एक्साइटेड है। अभी फ़ोन की कीमत सामने नहीं आई है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें