Waheeda Rehman : बॉलीवुड की हसीन अदाकारोओं में से एक वहीदा रहमान को दादाासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी। बता दें कि वहीदा रहमान 85 साल की हो चुकी है और अभी तक उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। आइए जानते है उनके बारे में कुछ बेहतरीन फैक्टस…
भारत के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित
85 साल की वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) ने लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है। एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड व्हाइट से लेकर कलर्ड सिनेमा के दौर तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। अपने इस लंबे करियर में वहीदा ने उस वक्त के टॉप एक्टर्स के साथ काम किया। इन सितारों में देव आनंद, राज कपूर, राजकुमार, मनोज कुमार और सुनील दत्त जैसे दिग्गज सितारों के नाम शुमार हैं।
चेन्नई में जन्मीं थी वहीदा
वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी 1938 को चेन्नई में हुआ था। इन्होंने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 1955 से की। इन्हें पहला ब्रेक ‘सीआईडी’ फिल्म में मिला। खास बात है कि अपने करियर की शुरुआत में वहीदा ने निगेटिव रोल निभाया था। वहीदा की फिल्म में नकारात्मक भूमिका को भी लोगों ने खूब सराहा था और लोग उनकी खूबसूरती के भी कायल हो गए थे।
इसके बाद लोगों को वहीदा और गुरु दत्त की जोड़ी भी बड़ी स्क्रीन पर काफी पसंद आने लगी। इन दोनों ने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया। ये फिल्में हैं-‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’, ‘चौदहवीं का चांद’ और ‘साहब बीवी और गुलाम’। वहीदा रहमान की की सुपरहिट फिल्मों में एक फिल्म ‘गाइड’ भी है जिसमें वो देव आनंद के साथ लीड रोल में थीं। इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए वहीदा को फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था।
View this post on Instagram
शशि रेखी संग रचाया ब्याह
फिल्मों में असीम शोहरत पाने के बाद वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) ने एक्टर शशि रेखी के साथ साल 1974 में शादी कर ली। लेकिन साल 2000 में शशि रेखी का देहांत हो गया। पति की मौत के कुछ वक्त बाद वहीदा ने जैसे तैसे खुद को संभाला और फिर से फिल्मों की तरफ रुख किया। इसके बाद वहीदा रहमान ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से दिलों पर राज करना शुरू कर दिया।
अपनी इस दूसरी पारी में वहीदा ने ‘रंग दे बसंती’, ‘दिल्ली 6’ और ‘वॉटर’ जैसी फिल्मों में काम किया। आखिरी बार वहीदा साल 2021 में मराठी फिल्म ‘स्केटर गर्ल’ में नजर आई थीं। इसके अलावा वहीदा रहमान कई रियलिटी शोज में बतौर मेहमान के रूप में नजर आती रहती है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।