Wallah Habibi Song

Wallah Habibi Song: रिलीज़ हुआ ‘बड़े मियां छोटे मियां फिल्म का नया गाना, ‘वल्लाह हबीबी’ में दिखाएं हीरोइनों ने अपने जलवे

Wallah Habibi Song: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जिसके रिलीज़ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अब फिल्म से जुडी कई जानकारी सामने आ चुकी है जैसे कभी फिल्म के गाने तो कभी ट्रेलर, टीजर और पोस्टर दिखें जा रहे हैं। इसके बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा डबल हो गया है। अब फिल्म का एक नया गाना रिलीज़ हुआ है । गाना बहुत ही कमाल है जिसमें इस बार अक्षय कुमार और ट्राइगर श्रॉफ के साथ फिल्म की हीरोइनों मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी दिखीं है।

ऐसा है नया रिलीज हुआ गाना

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के नए सॉन्ग का नाम ‘वल्लाह हबीबी’ है। ये इस फिल्म का तीसरा गाना है जिसे रेगिस्तान के बीच में शूट किया गया है इसमें अक्षय कुमार और ट्राइगर श्रॉफ अपने जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस गाने में आग लगाने मानुषी छिल्लर और अलाया एफ का सेक्सी अवतार देखने को मिल रहा है। दोनों ही एक्ट्रेस अरेबिक लुक में नजर आ रही हैं। ‘वल्लाह हबीबी’ गाना कमाल का है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany)

इन फिल्मों में दिखेंगे एक्टर

अक्षय कुमार की आखरी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ थी, बता दें कि इस साल अक्षय कुमार तीन बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे। जैसे ‘सेल्फी’ और ‘ओह माय गॉड 2’ शामिल हैं। वहीं इनकी आखरी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की बात करें तो अक्षय कुमार के काम क्रिटिक्स ने पसंद किया। इस फिल्म की कहानी काफी जबरदस्त है। वहीं बात करें टाइगर श्रॉफ की तो वो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सिघम 3’ में दिखेंगे। इनकी सभी आखरी फिल्म फ्लॉप ही रहीं।

यह भी पढ़े: Pulkit Samrat And Kriti Kharbanda: इतने दिन चलेंगे पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी के फंक्शन, ये सितारें भी होंगे शामिल

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें