वक्फ बिल पर JPC बैठक में तीखी बहस, TMC सांसद कल्याण बनर्जी हुए चोटिल, लगे 4 टांके

वक्फ बिल को लेकर मंगलवार को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक में तृणमूल कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी चोटिल हो गएं। जानकारी के मुताबिक बीजेपी के अभिजीत गंगोपाध्याय और कल्याण बनर्जी के बीच वक्त बिल को लेकर बहस के दौरान ये हादसा हुआ।

जानकारी के मुताबिक जेपीसी की बैठक में दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इसी दौरान कल्याण बनर्जी ने पानी की कांच की बोलत को उठाई और मेज पर फोड़ दिया। बोतल टूटने के कारण कांच के टूकड़े उनके हाथों में लग गए, जिससे गलती से उन्हें ही चोट लग गई। इस घटना के बाद बैठक को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया।

चोट की वजह से बनर्जी को चार टांके लगे हैं। बाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और AAP नेता संजय सिंह के साथ उन्हें वापस बैठक कक्ष में जाते हुए देखा गया।

बैठक में हुआ क्या?

वक्फ बिल पर चर्चा करने के लिए JPC की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में कई रिटायर्ड जज, वरिष्ठ अधिवक्ता और बुद्धिजीवी भी मौजूद थे। बिल पर बहस चल रही थी तभी अचानक से कल्याण बनर्जी उठे और बोलने लगे। बता दें कि इससे पहले भी वह बैठक में कई बार बोल चुके थे। लेकिन इस बार जब वह बीच में बोलने लगे तो बीजेपी नेता अभिजीत गंगोपाध्याय ने उनके बोलने पर आपत्ति जताई। जिसके बाद दोनों नेताओं में जमकर तीखी बहस हुई। इसी दौरान कल्याण बनर्जी ने गुस्से में कांच की बोतल उठाई और सामने पड़े मेज पर पटक दी, जिससे बोतल टूट गई और कांच के टूकड़ों से कल्यान बर्जी हाथ में चोट लग गई।

कल्याण बनर्जी पर एक्शन

JPC की बैठक में हुई झड़प के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी पर एक्शन लिया गया है। जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल ने कल्याण बनर्जी को अगली बैठक के लिए सस्पेंड कर दिया है। जिसके बाद JPC की अगली बैठक  कल्याण बनर्जी शामिल नहीं हो पाएंगे।

ये भी पढ़ेंः उदित राज ने चीफ जस्टिस पर कसा तंज, कहा-‘काश मस्जिद के लिए भी प्रार्थना की होती’