Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में 40 डिग्री पार पहुंचा तापमान, आईएमडी ने जारी किया हिट वेव अलर्ट, जानें मौसम का हाल
Weather Update। नई दिल्ली: अप्रैल का आधा महीना बीत चुका है और इसके साथ ही देशभर (Weather Update) में तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया है। सुबह से ही तेज और चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू दिया है। उत्तर प्रदेश समेत गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड और ओडिशा में तामपान 40 डिग्री से पार पहुंच गया हैं। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को गोवा,आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और गुजरात के कई जिलों में हीटवेव चलने की संभावना है और आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा सकती है। वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी विभोक्ष की वजह से 18 से 21 अप्रैल के बीच में हरियाणा,दिल्ली, राजस्थान और पंजाब में बादल गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
जानें दिल्ली का मौसम
दिल्ली में कल यानी 18 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो 19 और 20 अप्रैल को दिल्ली के कई इलाकों में बादल गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना हैं। वहीं इस पूरे सप्ताह दिल्ली का आधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री के बीच रहेगा।
इन राज्यों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना
पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में तापमान 40 डिग्री (Weather Update) से नीचे ही बना हुआ है। मौसम विभाग ने 18 अप्रैल को उत्तराखंड,जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ ओले और आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया है और हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, पंजाब,केरल और सिक्किम में तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चलेगी। इसके साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
हीटवेव से बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में तमिलनाडु,कर्नाटक और तेलंगाना में तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही लू पड़ेगी। इसके अलावा पुडुचेरी,आंध्र प्रदेश और गुजरात में भी भीषण गर्मी का असर देखने को मिलेगा। आईएमडी के अनुसार अप्रैल से जून तक तापमान तेजी से बढ़ेगा। वहीं अप्रैल महीने से ही दक्षिण प्रायद्वीप के कई हिस्सों,पूर्वी भारत, मध्य भारत और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों तेज गर्मी के साथ हीटवेव चलने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़े: Kapil Sharma in Vaishno Devi: भगवान की भक्ति में लीन दिखें कपिल शर्मा, लाल चोला पहन किया माता का जगराता