Weather Update: देशभर में मौसम के मिजाज में कई तरह के बदलाव (Weather Update) देखे जा रहे है। जहां एक तरफ पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारत के दक्षिण राज्यों में लू का कहर जारी है और उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की मानें तो 13 से लेकर 15 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में बारिश होने की संभावना है। इसी बीच राजस्थान समेत कई राज्यों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर और करौली में बारिश देखने को मिली। इसके साथ ही कई जिलों में बादल छाए रहने से मौसम सुहावना हो गया।
जानें राजस्थान में मौसम का हाल
राजस्थान में बारिश का दौर शुरू हो गया है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बुधवार को दिन भर धूप रहने के बाद शाम को प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छा गए। मौसम विभाग ने 11 और 12 अप्रैल को कई क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन व हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं 12 और 13 अप्रैल को एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से राज्य में तेज हवाओं के चलने और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के आसार है।
जानें देशभर में मौसम का हाल
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 12 अप्रैल को दिल्ली का मौसम साफ रहेगा। लेकिन मौसम विभाग ने 13 से लेकर 15 अप्रैल के बीच में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की आंशका जताई है। साथ ही त्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा तूफान के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री के आसपास बना रहेगा।
वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 14 अप्रैल को अलग अलग जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है। आईएीडी के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में र्फबारी और बारिश की संभावना है। वहीं आज गुरूवार को मध्य प्रदेश, विर्दभ, छत्तीसगढ़ और आस पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कल भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
इन राज्यों को गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार केरल, कर्नाटक,तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। 10 अप्रैल को आईएमडी द्वारा जारी किए गए वीडियो में बताया गया कि भारत के किसी भी राज्य में आने वाले 5 दिनों तक हीटवेव को लेकर कोई अलर्ट नहीं है।