Weather Update

Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों को गर्मी से मिलेगी राहत, तेज हवाओें के साथ आसमान से बरसेंगे ओले, जानें मौसम का हाल

Weather Update: अप्रैल माह शुरू होते ही गर्मी ने देशभर में अपना रंग दिखाना (Weather Update) शुरू कर दिया है। अभी इस माह के दूसरे सप्ताह की शुरूआत ही हुई है ऐसे में लोग चिलचिलाती धूप, बढ़ती लू और गर्म हवाओं से परेशान है। बढ़ते तापमान को देखते हुए ही आईएमडी ने आने वाले कुछ दिनों में भीषण गर्मी और तापमान 40 डिग्री के पार जाने की संभावना जताई थी। लेकिन इसी बीच लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर भी सामने आई है जिसके अनुसार आईएमडी ने दिल्ली समेत कई राज्यों को लेकर बारिश की संभावना जताई है। आज, 09 अप्रैल को बिहार,ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में तेज हवा और बारिश होने की आसार हैं।

अगले 24 घंटों में इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान कई राज्यों में हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है। इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत,बिहार,छत्तीसगढ़ और ओडिशा शामिल है। आईएमडी के अनुसार इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं भी चल सकती है। इसके अलावा दक्षिणी ओडिशा,अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम समेत आस पास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं आईएमडी ने पूर्वी मध्य प्रदेश,विदर्भ,ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है।

जानें दिल्ली के मौसम का हाल

पिछले कुछ​ दिनों से दिल्ली के लोग गर्मी की मार झेल रहे है। 08 अप्रैल को दिल्ली के कई क्षेत्रों में तापमान 38 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। वहीं आईएमडी के अनुसार 09 अप्रैल यानी आज पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसकी वजह से आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग की माने तो 11 से 14 अप्रैल के बीच दिल्ली में बादल गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं इस सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

यह भी पढ़े : Pushpa 2 Teaser अल्लू अर्जुन के ये 4 बड़े फ्रेम, पहला पार्ट से भी हटकर होगी फिल्म