Weather Update: अप्रैल में ही भीषण गर्मी की शुरूआत, IMD ने हीटवेव को लेकर जारी किया अलर्ट
Weather Update। नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में अप्रैल महीने (Weather Update) की शुरूआत में मौसम का एक अलग ही मिजाज देखने को मिला था। जहां एक तरफ कई राज्यों में गर्मी का पारा दिन से दिन बढ़ रहा था तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली एनसीआर समेत राजस्थान और कई राज्यों में बादल और हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया था।लेकिन आज से अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह की शुरूआत हो चुकी है और इसी के साथ आईएमडी ने उत्तर भारत से लेकर लेकर दक्षिण तक भीषण गर्मी पड़ने के संकेत दिए है।
मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इस सप्ताह के अंत तक गर्मी के तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी और साथ ही 15 अप्रैल के बाद में दिल्ली समेत कई जगहों पर पारा 40 डिग्री के पार भी जा सकता है। वहीं तेलंगाना, रायलसीमा और कर्नाटक के अलग अलग जगहों पर हीटवेव की संभावना है।
दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी
पिछले कुछ दिनों से उत्तर-पश्चिमी हवाओं में परिवर्तन की वजह से तापमान (Weather Update) में थोड़ी गिरावट देखी गई थी। उस समय हवाओं की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा थी। लेकिन अब आने वाले कुछ दिनों में तेज हवाएं चलना बंद हो जाएगी और इसकी वजह से दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को दिल्ली का मौसम साफ रहेगा और मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।
गर्मी को लेकर मजदूरों के लिए जारी किया अलर्ट
देशभर में बढ़ रही गर्मी को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने खेती करने वाले लोगों,कंस्ट्रक्शन और खुले क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को आगाह किया है। आईएमडी ने कुछ दिन पहले ही अलर्ट जारी किया था कि अप्रैल से जून तक में देश के अधिकतर राज्यों में पारा सामान्य से अधिक रहेगा और मध्य व पश्चिमी प्रायद्वीपीय भागों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक्सपर्ट्स ने कहा है कि श्रमिकों के लिए गर्मियों के दिनों में काम में घंटों में थोड़ी छूट और ब्रेक अनिवार्य रूप से शामिल है। इससे उन्हें गर्मी के प्रभाव से बचने में मदद मिल पाएगी।
केरल समेत इन राज्यों मे गर्मी से राहत
आईएमडी के अनुसार अगले 24 घंटों में कई राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों में पूर्वी असम,अरुणाचल प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल शामिल है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल,ओडिशा, बिहार, पूर्वोत्तर भारत, छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र में बादल गर्जन के साथ तेज हवा और हल्की बारिश हो सकती हैं। वहीं 9 से 12 अप्रैल के बीच में केरल सहित तटीय आंध्र प्रदेश,कनार्टक और तेलंगाना के हिस्सो में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Teaser: फैंस का इंजतार हुआ खत्म, अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर रिलीज़ हुआ ‘पुष्पा 2: द रूल’ का टीजर