Weather Update: यूपी बिहार में अगले 4 दिन आसमान से बरसेगी आग, इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी,जानें मौसम का हाल
Weather Update: जहां एक तरफ उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश (Weather Update) की वजह गर्मी से थोड़ी राहत बनी हुई थी। वहीं दूसरी तरफ देश के कुछ राज्यों में लगातार तापमान में बढ़ोतरी और भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार समेत ओडिशा, त्रिपुरा, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, गोवा, असम और मेघालय में गर्मी का मौसम रहने वाला है। वहीं 23 अप्रैल यानी आज के लिए मौसम विभाग ने आडिशा,उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। आइए जानते है देशभर में मौसम का हाल:-
गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग – अलग स्थानों में गंभीर उष्ण लहर और उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर और दक्षिण आन्तरिक कर्नाटक में 26 अप्रैल, 2024 को उष्ण लहर की स्थिति रहने की संभावना है#SevereHeatWave #HeatwaveAlert #Weather@moesgoi@DDNewslive@ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/SlPFW1MERt
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 22, 2024
दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली और एनसीआर समेत कई इलाकों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ने वाली है और साथ ही 25 अप्रैल से तापमान में भी वृद्धि देखी जा सकती है। सोमवार को तड़के सुबह बारिश ने मौसम को थोड़ा सुहावना कर दिया था लेकिन इससे गर्मी पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं इस सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिग्री के बीच रह सकता है।
यूपी बिहार में अगले 4 दिन आसमान से बरसेगी आग
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार यूपी बिहार में आने वाले कुछ दिनों में तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी देखी जाएगी। आईएमडी ने 24 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक बिहार के पटना सहित उत्तर-पश्चिम व दक्षिण के हिस्सों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही दक्षिण-मध्य व पश्चिम हिस्सों में 13 से ज्यादा जिलों में गर्म दिन रहने की अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी लगातार भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। आईएमडी ने यूपी के अधितकर हिस्सों में लू को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में 36 से ज्यादा जिलों में तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती हैं। इसके साथ ही
जानें देशभर में मौसम का हाल
यूपी बिहार में जहां गर्मी का सितम जारी है तो वहीं पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सो में बादल गर्जन के साथ तेज हवा और हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वोत्तर भारत में आज और कल तूफान के साथ हल्की बारिश होने के आसार है। साथ ही सिक्किम, महाराष्ट्र,झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और मराठवाड़ा में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। 23 से 26 अप्रैल तक गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश,जम्मू-कश्मीर,उत्तराखंड और लद्दाख में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।