Weather Update: पश्चिमी विभोग के सक्रिय होने की वजह से मौसम (Weather Update)में लगातार बदलाव देखे जा रहे है। देश के पहाड़ी इलाकों जहां बर्फबारी का दौर जारी है वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने 12 राज्यों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसमें पश्चिम बंगाल,ओडिशा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु समेत कई राज्य शामिल हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 15 से ज्यादा राज्यों में बारिश का अनुमान लगाया है। जिसमें असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और केरल सहित कई राज्य है। वहीं शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली गिरने के साथ ही तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिसकी वजह से पेड़ उखड़ गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
दिल्ली के मौसम का हाल
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में बदलते मौसम से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। दिल्ली एनसीआर के कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का दौर जारी था। लेकिन अब आने वाले दिनों में गर्मी के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। आज यानी 20 अप्रैल को दिन के समय तेज हवा चलने की संभावना है। लेकिन पूरे सप्ताह में बारिश होने के कोई आसार नहीं है। आईएमडी के अनुसार इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री तक रहने की संभावना है।
आईएमडी ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’
मौसम विभाग ने आज 08 जिलों के लिए बारिश और बर्फबारी के आसार जताए है। जिसमें मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर,शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी और लाहौल-स्पीति शामिल है। वहीं शुक्रवार को शिमला व उसके आसपास के इलाकों में बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि और हल्की बारिश हुई। जिसकी वजह से कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबरें सामने आई। मौसम विभाग के अनुसार 20 से लेकर 23 अप्रैल तक अलग-अलग स्थानों पर बारिश और हिमपात होने का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही 22 और 23 अप्रैल को बिजली गिरने,आंधी,ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जानें देशभर में मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 और 21 अप्रैल को लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और आज उत्तराखंड में तूफान,40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं, बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश के आसार जताए गए है। वहीं 20 से 22 अप्रैल के बीच में उप-हिमालयी,सिक्किम, पश्चिम बंगाल और मध्य महाराष्ट्र में हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही बिहार, झारखंड,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में भीषण गर्मी पड़ सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Chaitra Purnima Vrat 2024: इस दिन है चैत्र पूर्णिमा व्रत, जानें पूजा विधि और इसका महत्व