loader

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज,गर्मी से​ मिलेगी राहत, जानें मौसम का हाल

Weather Update

Weather Update: एक तरफ जहां उत्तर भारत और मैदानी इलाकों में तपतपाती गर्मी ने लोगों को (Weather Update) परेशान कर रखा है। वहीं दूसरी तरफ देश के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी ने मौसम को सुहावना बना रखा है। इसी बीच मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में 18 से 21 अप्रैल के बीच में तेज हवाओं के साथ में बिजली और बारिश के एक नए दौर की शुरूआत होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर समेत राजस्थान,उत्तर प्रदेश,पंजाब और हरियाणा में बादल गर्जन और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी और साथ ही हल्की बारिश होने के भी आसार हैं। जानें देशभर में मौसम का हाल

जानें दिल्ली के मौसम का हाल

तपती गर्मी के बीच दिल्ली के लोगों को कुछ दिनों के लिए राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी गुरूवार को दिल्ली एनसीआर में घने बादल छाए रहने के साथ ही शाम को तेज हवाएं चलेगी। इन हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। इसके साथ ही हल्की बारिश होने के भी आसार हैं। वहीं आईएमडी के अनुसार इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री के बीच बना रह सकता हैं।

राजस्थान और यूपी में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से 19 अप्रैल को राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आंधी के साथ बिजली और बारिश की गतिविधि देखने को मिल सकती है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 19 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के कई स्थानों में भारी बारिश और हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में ओलावृष्टि ​की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 20 अप्रैल को बारिश का दौर जारी रहेगा।

बिहार समेत इन राज्यों में लू का कहर जारी

बिहार के 10 से ज्यादा शहरों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसमें गोपालगंज, सीवान, बक्सर, मुंगेर, खगड़िया, जमुई ,कैमूर, औरंगाबाद, शेखपुरा और रोहतास समेत कई शहर शामिल है। ​यहां के अलग अलग स्थानों पर 21 अप्रैल को हीटवेव और पटना समेत कई इलाकों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ मधुबनी व उत्तर-पूर्व भाग के सुपौल, अररिया,सीतामढ़ी, किशनगंज के कुछ स्थान पर हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई हैं। आईएमडी ने 21 अप्रैल तक पश्चिम बंगाल और ओडिशा में लू की स्थिति बनी रहने की भविष्यवाणी की है। वहीं अगले दिन तीनों के लिए महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पुडुचेरी और झारखंड में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़े: LokSabha Elections 2024 पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म, समय से पोलिंग पार्टियां रवाना करने के निर्देश, 8 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]