loader

Weather Update: भीषण गर्मी से इन राज्यों को मिलेगी राहत, तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बादल, जानें मौसम का हाल

Weather Update

Weather Update: देशभर में जहां एक तरफ कुछ राज्यों में गर्मी के बढ़ते तीखे तेवर (Weather Update) ने आम लोगों को परेशान कर रखा है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश,तेज हवाओं के साथ बारिश और बर्फबारी का दौर देखने को मिल रहा हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलने वाली है।

आईएमडी के अनुसार 19 अप्रैल को दिल्ली समेत कई जगहों पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा,बिजली और बारिश होने का अनुमान है। वहीं असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में तेज बरसात होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 6 राज्यों में तेज गर्मी के साथ बारिश की अनुमान जताया है। जिसमें महाराष्ट्र,तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल,मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ शामिल है।

जानें दिल्ली के मौसम का हाल

शुक्रवार यानी आज दिल्ली में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी। पूरे दिन भी बादल छाए रहेंगे और शाम को बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तामपान 37 डि​ग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है। इसके साथ ही आईएमडी ने आज दिल्ली समेत गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं 20 और 21 अप्रैल को दिल्ली में तेज हवा के साथ बादल छाए रहेंगे और 22 अप्रैल को बारिश होने की संभावना हैं।

पहाड़ी इला​कों में बर्फबारी को लेकर अलर्ट

जम्मू कश्मीर समेत गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में 19 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल तक 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं,तूफान, बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ पूर्वोत्तर भारत में आंधी के साथ बारिश की संभावना है। 19 से 22 अप्रैल तक सिक्किम,पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी,मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हल्की बारिश हो सकती है और

बिहार और झारखंड में हीटवेव का अलर्ट

एक तरफ जहां पहाड़ी इलाकों के साथ कुछ राज्यों में ​बारिश से मौसम सुहावना हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में आईएमडी ने आने वाले कुछ दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी के अनुसार बिहार,ओडिशा और झारखंड में हीटवेव चलेगी और तेलंगाना, तमिलनाडु,पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में तेज गर्मी पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024 1st Phase Voting Shahdol Seat एमपी के शहडोल में मतदाताओं में गजब का जोश , बूथ संख्या 64 पर वोट वहिष्कार की खबर

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]