Weather Update: राजस्थान समेत कई राज्यों में लगातार मौसम में बदलाव (Weather Update) देखा जा रहा है।राजस्थान के कई क्षेत्रों में तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो अभी तापमान में बढ़ोतरी की कम हर आसार है। भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर और जयपुर में बारिश की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया, अच्छी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है और साथ ही तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने आज पश्चिम बंगाल के अलग-अलग क्षेत्रों में हीटवेव चलने की संभावना जताई है।
जानेंं दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 21 और 22 अप्रैल को बादल,तेज हवाएं और बारिश होने का अनुमान लगाया था। वहीं आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। जिससे मौसम सुहावना हो गया। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में फिर से गर्मी का दौर शुरू हो सकता है। आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ हल्की बारिश होने के आसार है। इस सप्ताह का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक बना रह सकता है। वहीं 24 से 26 अप्रैल के बीच में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। हालांकि 25 से लेकर 27 अप्रैल तक तेज हवाओं की गतिविधियां देखी जा सकती है।
बिहार के 8 जिलों में लू को लेकर चेतावनी जारी
जहां एक तरफ राजस्थान और दिल्ली लगातार मौसम में बदलाव देखे जा रहे है तो वहीं बिहार समेत झारखंड और ओडिशा में लगातार तापमान में वृद्धि देखी जा रही है। बिहार के कुछ इलाकों में तापमान 45 पार पहुंच चुका है। इसके साथ ही आईएमडी द्वारा बिहार के भागलपुर, मधुबनी समेत 8 जिलों में लू को लेकर चेतावनी जारी किया गया है। वहीं झारखंड में पिछले सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही थी। लेकिन आज और कल झारखंड के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार इन दो दिनों में मेघ गर्जन के साथ बादल छाए रहने के अनुमान है। विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
जानें देशभर में मौसम का हाल
देशभर में मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार 21 से लेकर 23 अप्रैल तक उत्तरी हरियाण और पंजाब में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने,मेघ गर्जन और हल्की बारिश के आसार है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत में 24 अप्रैल तक हल्की बारिश के साथ तूफान की संभावना है। वहीं उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 26 अप्रैल तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।
यह भी पढ़ें :Betla National Park: झारखण्ड का यह एकमात्र नेशनल पार्क जंगली हाथी और बाघों के लिए है प्रसिद्ध, एक बार जरूर जाएँ