Weather Update News

Weather Update News: राजस्थान समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानें मौसम का हाल

Weather Update News। दिल्ली : देशभर में मौसम का अलग ही मिजाज (Weather Update News) देखने को मिल रहा है। ​जहां पर कुछ राज्यों में हीटवेव और गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है तो वहीं कुछ राज्यों में बारिश और तेज हवाओं ने मौसम को सुहावना कर दिया है। इसी के साथ मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों में उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है। आईएमडी के अनुसार आज, 06 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर सहित राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश देखने को मिल सकती है।

राजस्थान में लोगों को गर्मी से मिली राहत

Weather Update News

राजस्थान में चिलमिलाती गर्मी के साथ अप्रैल माह की शुरूआत हुई थी। लेकिन माह के पहले ही सप्ताह में मौसम बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखी गई। आज, 06 अप्रैल को भी पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान में देखने को मिल सकता है। जिसकी वजह से कई जिलो में मेघ गर्जन और हल्की बारिश हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने सीकर, चूरू, झुंझुनू के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं शुक्रवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 33 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 से 26 डिग्री के बीच दर्ज किया गया था।

जानें दिल्ली के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 19​ डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जा सकता है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में तेज हवाओं और हल्की बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ा आराम मिला था। आईएमडी की मानें तो आज और कल दिल्ली में तेज हवाएं चलेगी। लेकिन तापमान में कोई बदलाव नहीं देखा जाएगा।

इन राज्यों में गर्मी से परेशान लोग

मौसम विभाग ने आज पूर्वी असम और हिमाचल प्रदेश के साथ आस पास के कुछ इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत,पश्चिमी मध्य प्रदेश,हरियाणा, गुजरात और केरल में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ कुछ राज्यों में अभी भी लू की स्थिति बनी हुई है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन राज्यों में आंतरिक कर्नाटक,गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश,ओडिशा,तेलंगाना और विदर्भ शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक इन राज्यों में भीषण गर्मी और लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Rajasthan : राजस्थान में आज सियासी सैटरडे…कहां जुटेंगे पीएम मोदी सहित भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज ?