today weather

Weather Update: दिल्ली-NCR में पारा पहुंचा 5 डिग्री, हल्की बूंदाबांदी के भी आसार, राजस्थान में पड़ेंगे ओले

 Today Weather: दिल्ली-एनसीआर में लगातार जारी कड़ाके की ठंड की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है। शीतलहर के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। शुक्रवार तो तापमान 5 डिग्री सेल्सियम से भी नीचे आ गया। गुरुवार आधी रात से ही घना कोरहा छाने लगा। शुक्रवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में चारों तरफ कोहरे की चादर पसरी नजर आई। मौसम विभाग के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

हो सकती है बूंदाबांदी

दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में गरुवार को सुबह हुई गुनगुनी धूप और हवाओं के थमने के कारण गलन से थोड़ी राहत मिली। लेकिन देर रात तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली। ऐसा अनुमान है कि शनिवार से पुरवा हवाएं चलेंगी, जिसके चलते पश्चिमी और सेंट्रल यूपी में बूंदाबांदी की संभावना है।

बिहार में भी पछुआ हवाओं ने बढ़ा दी है ठंड

यूपी समेत बिहार में भी पछुआ हवाओं का असर देखने को मिल रहा है। पछुआ हवाओं के कारण ठंड और ज्यादा बढ़ा गई है। यहां भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। पटना मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश हुई है। इसके अलावा अन्य हिस्सों में भी शुष्क मौसम बना हुआ है। हल्की बारिश के कारण अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। साथ ही कोहरे और शीतलहर का प्रकोप भी जारी रहेगा।

राजस्थान में बारिश की चेतावनी

भले राजस्थान में दिल्ली-एनसीयर जैसी ठंड नहीं पड़ रही हो, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। जयपूर मौसम विभाग ने राज्य के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। IMD के मुताबिक, 11 जनवरी को जयपुर, चूरू, सीकर और झुंझुनू जैसे इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

हरियाणा और पंजाब में जारी सर्दी का सितम

हरियाणा और पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के मोगा जिले में न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा अमृतसर, पटियाला और लुधियाना जैसे शहरों में भी तापमान सामान्य से काफी नीचे है। बता करें हरियाणा की तो यहां के सोनीपत और करनाल में पारा 3 डिग्री के आसपास तक चला गया है।

हिमाचल के पांच जिलों में येलो अलर्ट

हिमाचल में भी ठंड का सितम देखने को मिल रहा है। यहां के कई इलाकों में पारा माइनस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने शीतलहर और कोहरे के चलते राज्य के पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा शनिवार और रविवार को बारिश की संभावना जताई गई है।

कश्मीर में जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया पारा

कश्मीर में लगातार ठंड की मार जारी है। यहां के अधिकांस इलाकों में तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया है। गुलमर्ग और पहलगाम जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में घाटी के कई इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना है।

ये भी पढ़ेंः