Weather Update Today। दिल्ली: उत्तर भारत के राज्यों में चिलचिलाती गर्मी (Weather Update Today)ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। लेकिन दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार को हुई हल्की बारिश से मौसम बदलाव देखा गया। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में 30 और 31 मार्च को हल्की बारिश और आंधी तुफान की उम्मीद जताई है। वहीं आईएमडी ने आज भी शुक्रवार की ही तरह तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। साथ ही आने वाले दो दिनों में हिमालय के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना भी जताई है।
पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश और आंधी तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया। जिसमें मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मणिपुर में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में कई स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं 30 मार्च से लेकर 01 अप्रैल के बीच में मेघालय और असम में हल्की बारिश की संभावना है।
पहाड़ी इलाकों में हो सकती है बर्फबारी
मौसम विभाग ने लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में आंधी के साथ भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया। इसके अतिरिक्त 30 से 31 मार्च को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना जताई है।
इन राज्यों में बरसेंगे बादल और उत्तराखंड में जारी अलर्ट
मौसम विभाग ने 30 और 31 मार्च को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड में मौसम में बदलाव देखते हुए अलर्ट जारी किया है। IMD ने उत्तराखंड के कई क्षेत्रों जैसे देहरादून, हरिद्वार, टिहरी,गढ़वाल, उत्तरकाशी में गरज के साथ बारिश हो सकती है।