Weather Update Today: अप्रैल महीने की शुरूआत हो चुकी है और इसी के साथ ही चिलचिलाती गर्मी व हिटवेव (Weather Update Today) ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग द्वारा अप्रैल माह में ही लू चलने की बात कही गई है। आईएमडी के अनुसार राजस्थान, गुजरात,ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में अप्रैल माह में ही 20 दिन तक लू चलेगी और इन राज्यों को भीषण गर्मी का सामना भी करना पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ मिजोरम, मेघालय, नगालैंड और मणिपुर में आंधी और तूफान चलने के आसार है।
दिल्ली में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने बुधवार को राजधानी दिल्ली के क्षेत्रों में बादल और हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया था। लेकिन अब कल यानी 05 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने के आसार है। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने बादलों के हलचल बने रहने के साथ ही 30 से 35 किलोमीटर की स्पीड से हवा चलने का अलर्ट जारी किया हैं। वहीं IMD के अनुसार इस सप्ताह दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री रहने की संभावना है।
अहमदाबाद में स्कूल टाइमिंग बदली
गुजरात के कई क्षेत्रों में झुलसा देने वाली गर्मी का कहर जारी है। यहां का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। जिसकी वजह से बच्चों को राहत देने के लिए अहमदाबाद नगर निगम ने 425 से ज्यादा स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है। गर्मी से बचाने के लिए दोपहर शिफ्ट वाले बच्चों को भी सुबह की शिफ्ट में बुलाया जा रहा हैं। इसके साथ ही ट्रेफिक पुलिस ने 100 से ज्यादा ट्रेफिक सिग्नलों को 4 घंटे तक बंद रखने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए 12 से 4 बजे तक ट्रेफिक सिग्नलों को बंद रखा जाएगा। वहीं झारखंड में भी गर्मी से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 4 अप्रैल से लेकर 6 अप्रैल तक हीटवेव का असर रहेगा।
इन राज्यों में बारिश व बर्फबारी की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, असम और मिजोरम में आंधी और तुफान की संभावना है तो वहीं मिजोरम में ओलावृष्टि हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश में 3 से 7 अप्रैल तक बारिश और बर्फबारी और 6 अप्रैल को भारी बारिश की चेतावनी है। कश्मीर व उसके आस पास के इलाकों में बुधवार को हल्की बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। यहां पर आज भी मौसम में ठंडा रह सकता हैं।
यूपी, उत्तराखंड और बिहार में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में तेज धूप और तेज हवा दोनों ने लोगों को परेशान कर रखा है। बुधवार को तापमान (Weather Update Today) में बढ़ोतरी देखी गई तो वहीं प्रयागराज में 40.7 डिग्री के साथ सबसे अधिक गर्म के रूप में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में यूपी में भीषण गर्मी में बढ़ोतरी हो सकती है।
तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड में बादल छाए हुए है। यहां पर लोगों को फिलहाल गर्मी से थोड़ी राहत है। ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात की वजह से निचले क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चल रही है।
वहीं बिहार में 7 अप्रैल से उत्तरी भागों के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, पटना के दक्षिणी भाग, औरंगाबाद, गया और नवादा सहित कई जगहों पर बादल गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। जिसकी वजह से मौसम सामान्य रहेगा।
यह भी देखें: Parenting Tips: आपका बच्चा भी मोबाइल छिनने पर लगता है चिल्लाने, तो ऐसे करें हैंडल