Weirdest Matrimonial Ad: आज के ज़माने में कौन ही ऐसा है जो अपने लिए हमसफ़र नहीं चाहता ! हर किसी को अपनी ज़िन्दगी में अच्छा कमाने के बाद शादी करने का ख्याल तो आता ही है। ऐसे में कोई अखबार का सहारा लेता है तो कोई ऑनलाइन वेबसाइट का। इसी तरह की एक खबर खूब वायरल हो रही है। ये खबर क्या है चलिए बताते हैं…
एडवर्टाइजमेंट में क्या है ?
दरअसल आजकल लोग सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और वायरल होने के लिए हद पार कर रहे हैं। ऐसे में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अखबार में शादी को लेकर इश्तहार छपवाया जिसमे उसे कैसा लड़ा चाहिए उसने लिखा। उसने लिखा कि ‘मेरा नाम रिया है, मैं एक उपयुक्त रील पार्टनर + दूल्हे की तलाश में हूं। लड़का कैमरे से शर्माता न हो और मेरे साथ रिलेशनशिप रील बनाने की इच्छा रखता हो । ‘MOI-MOI’ जैसे ट्रेंडिंग गाने के बारे में जानता हो । संयुक्त परिवार से नहीं होना चाहिए। संपर्क करने से पहले कृपया अमेज़ॅन मिनीटीवी का हाफ लव हाफ अरेंज देखें ताकि ये पता चल सके कि मुझे किस तरह के लड़के पसंद नहीं हैं। उसे प्रीमियर प्रो पता होना चाहिए ताकि वो मेरी रील्स/व्लॉग एडिट कर सके’
अखबार में डाला गया ये एडवर्टाइजमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसपर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। इस तरह के एडवर्टाइजमेंट अक्सर वायरल होते रहते हैं जिसमे लोग अजीब-अजीब तरह कि डिमांड करते हैं।
यह भी पढ़ें – IND written on number plate: क्या आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट के कोने पर भी लिखा है IND ? इसका मतलब क्या होता है ?
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।