loader

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में कोयला खदान में विस्फोट, 7 की मौत, कई मजदूर घायल

Birbhum Coal Mine Explosion: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक कोयला खदान में विस्फोट हो गया।  विस्फोट में अभी तक 7 मजदूरो के मारे जानी के सूचनाा है। वहीं कई घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। घायलों को नजदिकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं राहत और बचाव का कार्या जारी है।

कोयला निकालने के लिए विस्फोट करते समय हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बीरभूम के लोकपुर इलाके में स्थित गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कोलियरी में हुई। यह घटना तब हुई जब कोयला निकालने के लिए विस्फोट किया जा रहा था।

पुलिस ने क्या बताया

मीडिया रिपोर्ट के हवाले से पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। कोयल खदान में ब्लास्टिंग के दौरान हादसा हुआ।  धमाके के बाद खदान ढह गई, जिसके चलचे इस हादसे ने ज्यादा खतरनाक रुप ले लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक विस्फोट के बाद कई मजदूरों के शव क्षत-विक्षत हालत मिले हैं।  कोयला खदान में हुई घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल 11 साल की बच्ची के साथ रेप-मर्डर केस: कोलकाता HC का आदेश-‘दोबारा पोस्टमॉर्टम कराएं’

कुल्टी में कोयला खदान की छत गिरने से फंस गए थे मजदूर

वहीं इससे पहले पीछले साल जनवरी में पश्चिम बंगाल के कुल्टी में कोयला खदान की छत गिरने से फंस गए थे। ये मजदूर अवैध रूप से कोयला खदान खोद करहे थे। ये खदान भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) की थी

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]